India News (इंडिया न्यूज), Shreyas Talpade Chit Fund Scam:  बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले श्रेयस तलपड़े पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका हैं। मामले में न सिर्फ श्रेयस तलपड़े बल्कि उनके साथ ही 15 अन्य लोगों के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, महोबा में एक चिटफंड कंपनी में लोगों ने करोड़ों रुपए जमा कराए थे। लेकिन, लोगों से पैसे वसूलने के कुछ समय बाद ही ये कंपनी उस जिले से फरार हो गई है। जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। महोबा में यह चिटफंड कंपनी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से चलाई जा रही थी। इस कंपनी ने सैकड़ों लोगों से वादा किया था कि उनका पैसा दोगुना कर दिया जाएगा। हालांकि, जब लोगों के करोड़ों रुपए इस कंपनी में जमा हो गए तो यह कंपनी फरार हो गई है। यह कंपनी 10 साल से महोबा सदर मुख्यालय में चल रही थी। हालांकि, एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस इस कंपनी में प्रमोटर के तौर पर काम कर रहे थे।

करोड़ों रुपए का हुआ फ्रॉड

रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के साथ-साथ समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आरके शेट्टी, संजय मुदगिल, ललित विश्वकर्मा, डालचंद कुशवाह, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रायकवार, कमल रायकवार, सुनील रायकवार, महेश रायकवार, मोहन कुशवाह, जितेंद्र नामदेव, नारायण सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। करोड़ों की धोखाधड़ी होने की वजह से हर जगह हड़कंप है। सभी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज हुआ है।

CM को करना चाहता था डेट, करिश्मा कपूर से टूटी शादी… औरंगजेब के किरदार से चमकी किस्मत, 50 की उम्र में भी क्यों है कुवांरा?

एक्टर का कैसा रहा फिल्मी करियर

यदि हम फिल्मी करियर की बात करें तो श्रेयस कुछ समय पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ में अपनी आवाज की वजह से लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे थे। वहीं, आने वाले समय में वह ‘वेलकम टू जंगल’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन और कई अन्य कलाकार भी हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा श्रेयस मराठी फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं।

अब अपनी तस्वीर नहीं ले पाएंगे पाक के रईस लोग, अपनी कंगाली को छिपाने के लिए पाकिस्तान ने लिया ऐसा फैसला, सुन दंग रह गए लोग