India News (इंडिया न्यूज़), Shruti Haasan Secretly Married: एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) को डेट कर रही हैं। बताया गया कि दोनों ही लिव इन में रह रहें है। इस बीच अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवात्रामणि) ने एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुन फैंस हैरान रह गए हैं।
श्रुति हासन ने किया था ओरी के साथ रूड बर्ताव?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान अवात्रामणि (ओरी) ने हाल ही में Reddit पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान ओरी ने श्रुति हासन को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।
दरअसल, एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या कभी आपके साथ किसी सेलिब्रिटी ने फोटो खिंचवाने से मना किया है? अगर नाम नहीं ले सकते तो बस हिंट दे दो। इस पर ओरी ने अपना जवाब दिया और लिखा, “श्रुति हासन।” इसके आगे उन्होंने अपने जवाब में लिखा, “फोटो के लिए पोज देने के लिए नहीं, लेकिन एक इवेंट में जहां वो मुझे मिली थीं, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं। उन दिनों मैं उन्हें जानता भी नहीं था।”
श्रुति हासन की गुपचुप शादी पर ओरी ने कही ये बात
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ओरी ने शांतनु को श्रुति का पति बताया है। ओरी ने लिखा, “उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन शायद थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी, क्योंकि मैंने उसके पति के साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया था और उसकी तारीफ की थी। यह चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाएंगी। लेकिन मैंने ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनी थीं कि उसने मुझे स्पॉट बॉय जैसा कुछ कहा था।”
सोशल मीडिया पर मची हलचल
ओरहान के इस स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर अब हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहें हैं कि क्या शांतनु हजारिका और श्रुति हासन ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
साल 2020 से रह रहें हैं साथ
बता दें कि शांतनु हजारिका एक डूडल आर्टिस्ट हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार रफ्तार, डिवाइन, रित्विज जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। श्रुति और शांतनु एक-दूसरे को साल 2018 से जानते हैं और 2020 में दोनों ने साथ रहने के फैसला लिया था।
Read Also:
- Christmas Celebration: बॉलीवुड से साउथ तक ऐसे मनाया क्रिसमस, ईशा-अल्लू ने शेयर की तस्वीरें । Christmas Celebration: This is how celebs from Bollywood to South celebrated Christmas, Allu Arjun shared pictures from Esha Deol (indianews.in)
- कोर्ट की सुनवाई में काले कपड़े नहीं पहन कर पहुंची Jacqueline Fernandez, तो सुकेश हुआ परेशान, किए ये मैसेज । Jacqueline Fernandez arrived in the court hearing not wearing black clothes, so Sukesh was upset, did messages (indianews.in)
- सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ की याचिका दायर, कई तथ्यों को छिपाने का किया दावा । Sukesh Chandrasekhar files petition against Jacqueline Fernandez, claims to hide many facts (indianews.in)