India News (इंडिया न्यूज), Shubhangi Atre Ex-Husband Piyush Poorey Death: भाबीजी घर पर हैं में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल जगह बनाने वाली फेमस अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को बड़ा झटका लगा है। शुभांगी के पूर्व पति पीयूष ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। पीयूष लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे था। उन्होंने शनिवार के दिन दम तोड़ दिया। शुभांगी का अपने पहले पति की मौत की खबर पर रिएक्शन भी सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘इस वक्त आपके विचार मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें।’
दो महीने पहले ही हुआ था तलाक
बता दें कि शुभांगी और पीयूष का इसी साल तलाक हुआ था। दोनों ने 2003 में शादी की थी और 22 साल बाद तलाक हो गया। फरवरी में उनका तलाक हो गया। तब से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीयूष और शुभांगी बात नहीं कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से बताया, ‘शुभांगी और पीयूष के बीच बातचीत नहीं होती थी। हालांकि, पीयूष के चले जाने से वह दुखी हैं। उन्होंने रविवार से ‘भाभीजी घर पर हैं’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।’
कौन थे पीयूष?
पीयूष डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे। पीयूष और शुभांगी की एक बेटी है जिसका नाम आशी है। कुछ समय पहले शुभांगी ने अपने तलाक के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत दर्दनाक था। मैं इस रिश्ते में पूरी तरह से डूब चुकी थी। समय के साथ मेरे और पीयूष के बीच दूरियां बढ़ती गईं। अब मैं उस रिश्ते से बाहर आ गई हूं। मुझे शांति महसूस हो रही है। मुझ पर जो बोझ था वह हट गया है। अब मैं अपनी बेटी पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं उसे सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं।’