India News (इंडिया न्यूज़), Shubman Gill and Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने गेम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। कई बार उनका नाम सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जुड़ चुका है, लेकिन कभी इस कपल ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया है। वहीं, अब इस रूमर्ड कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैंस को यकीन हो गया है कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं।

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का वायरल वीडियो

आपको बता दें कि मंगलवार, 31 अक्टूबर की रात मुंबई में लग्जरी मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ का लॉन्च हुआ। इस लॉन्च इवेंट में पूरा अंबानी परिवार के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड जगत भी नजर आया। इसके अलावा कई फेमस क्रिकेटर्स भी इस इवेंट में शामिल हुए, जिसमें से एक शुभमन गिल भी मौजूद थे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर के साथ नजर आ रहें हैं।

मीडिया को देख अलग हुए सारा और शुभमन

सामने आए इस वीडियो में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के इवेंट से बाहर आते दिखाई दे रहें हैं, लेकिन जैसे ही उनकी नजर बाहर खड़ी मीडिया पर पड़ती है तो दोनों ही वहीं रुक जाते हैं। इसके बाद दोनों अलग-अलग निकलते है।

यूजर्स दे रहे अपने रिएक्शन्स

इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन सामने आ रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शुभमन की अब तो सेंचुरी पक्की। अगले मैच तक फुल डोज मिल गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तो अफवाहें बिल्कुल सच है।’

सारा और शुभमन का लुक

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के लुक की बात करें तो सारा तेंदुलकर रेड कलर के फ्लोर लेंथ गाउन पहने नजर आईं। उन्होंने अपने बालों में हाफ पोनी हेयरस्टाइल बनाया हुआ था। तो वहीं, शुभमन गिल ऑल ब्लैक लुक में काफी कूल-डूड नजर आए। दोनों के लुक को भी उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।

 

Read Also: