India News (इंडिया न्यूज़), Satyaprem Ki Katha , दिल्ली: ईद के मौके पर थिएटर में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हो चुकी है। जिसे फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहा है। वहीं अब कियारा के हबी सिद्धार्थ ने भी फिल्म को लेकिर अपना रिव्यू दे दिया है। जिस पर कियारा ने भी रिएक्ट किया है।
सिद्धार्थ ने दिया ‘सत्यप्रेम की कथा’ पर रिव्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वाइफ कियारा आडवाणी की फिल्म देखने के बाद अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन को भी टैग कर लिखा, ‘एक सोशल मैसेज के साथ ये लव स्टोरी है, जिसमें पूरी कास्ट न जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, लेकिन कथा तुम मेरा दिल हो। कियारा आडवाणी के लिए बहुत खुश हूं कि उसने ये किरदार निभाने के लिए चुना। प्रभावित करने वाला परफॉरमेंस। तुम्हें और पूरी टीम को बधाई।’
सिद्धार्थ के स्टोरी पर कियारा ने किया रिएक्ट
वही हबी सिद्धार्थ के इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, ‘थैंक्यू माय लव।’
इसके साथ ही एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री लिखती है ‘सबी रिव्यूज पढ़कर बहुत इमोशनल महसूस कर रही हूं. एक जरूरी मैसेज के साथ कथा का किरदार मेरे लिए बहुत स्पेशल है और आज जिस तरह का प्यार मिला है उसे देखकर मेरा दिल भर आया है।’
फिल्म स्टार कास्ट
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कार्तिक-कियारा की फिल्म ने किया अच्छा करोबार