India News (इंडिया न्यूज), Singer Arijit Singh: सिंगर अरिजीत सिंह का शो मुश्किल में पड़ गया है। बॉलीवुड सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट 19 अप्रैल को इंदौर में होना है, लेकिन उससे पहले ही कॉन्सर्ट को लेकर हंगामा मच गया है। ये पूरा विवाद टैक्स को लेकर है। एंटरटेनमेंट टैक्स के चलते अरिजीत सिंह के शो को अभी तक नगर निगम से अनुमति नहीं मिल पाई है। अरिजीत से पहले हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ भी इस तरह की परेशानियों का सामना कर चुके हैं।
नगर निगम ने दिखाई सख्ती
नगर निगम अरिजीत सिंह से शो से पहले एडवांस टैक्स वसूलने पर अड़ा हुआ है और इसी के चलते शो को अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद एडवांस एंटरटेनमेंट टैक्स का मामला गरमा गया था। पंजाबी सुपरस्टार का एंटरटेनमेंट टैक्स अभी तक जमा नहीं हुआ है, जिसके बाद नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर एडवांस टैक्स ले लिया।
पॉप सिंगर के कॉन्सर्ट का सामान जब्त
हनी सिंह ने एडवांस टैक्स के तौर पर पूरी रकम जमा नहीं की थी, जिसके बाद नगर निगम ने पॉप सिंगर के कॉन्सर्ट का सामान जब्त कर लिया। दोनों पक्षों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने रैपर के आयोजकों को पूरा टैक्स जमा करने का आदेश दिया। आपको बता दें, रैपर हनी सिंह ने लंबे समय के बाद अपने कॉन्सर्ट से वापसी की है। उनका देशभर में कॉन्सर्ट काफी हिट रहा। रैपर की वापसी के लिए उत्साहित दर्शक उन्हें एक बार फिर स्टेज पर परफॉर्म करते देख काफी खुश हुए।
नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर बिलबिलाने लगी पूरी कांग्रेस, सामने आया पहला रिएक्शन