India News (इंडिया न्यूज),  Singer Pawandeep Accident: इंडियन आइडल सीजन 12 में जीत हासिल कर चैंपियन बने सिंगर पवनदीप राजन का सोमवार सुबह 3:40 अमरोहा में एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए, इस घटना में सिंगर बुरी तरह घायल हुए और उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है। पवनदीप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें सिंगर की गंभीर हालत साफ नजर आ रही है और डॉक्टर उनके ट्रीटमेंट में लगे हुए हैं।

अब कैसी है हालत?

पवनदीप राजन के साथ हुए एक्सीडेंट के बारे में अभी और जानकारी का इंतजार है, लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि पवनदीप के बाएं पैर और दाएं हाथ में चोटें आई हैं। वहीं, इस खबर के बाद से ही फैंस उनकी सलामती को लेकर टेंशन में आ गए हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक्सीडेंट में कार चकनाचूर हो गई है। कार की तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पवनदीप राजन का एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Video : ‘भारत के साथ जंग इस्लामी जंग नहीं, कौमियत की है…’ पाकिस्तान के इस इमाम ने खोल दिए सारे राज, बर्बाद हो गया मुनीर की ‘जिहाद वाला प्लान’

कौन हैं पवनदीप राजन?

सिंगर पवनदीप राजन देवभूमि उत्तराखंड से हैं। उनके पिता का नाम सुरेश राजन है और उनकी मां का नाम सरोज राजन है। उनकी बहन का नाम ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी है तीनों लोक कलाकार हैं। सिंगर पवनदीप ने इंडियन आइडल से पहले साल 2015 में द वॉयस इंडिया पर जीत हासिल की थी । इसके पश्चात उन्होंने इंडियन आइडल में भी बाजी मारी।उन्होंने पांच फाइनलिस्ट – अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल टौरो और शनमुख प्रिया के साथ प्रतिस्पर्धा की।

किसी के लिए अमृत तो किसी के लिए जहर का घूंट! 12 साल बाद देवगुरु बृहस्पति करेंगे राशि परिवर्तन, जानें क्या होगा आपकी राशि का हाल?