India News (इंडिया न्यूज़), Esha Deol on Gadar 2 Trailer: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर पर आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। अब सनी देओल की फिल्म की किसी खास व्यक्ति ने तारीफ की। दरअसल, सनी देओल की सौतेली बहन और एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है।

करण की शादी पर हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नहीं थी मौजूद

आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल की अपनी सौतेल मां हेमा मालिनी और सौतेली बहन ईशा देओल और आहना देओल से कुछ खास बनती नहीं है। हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी पर हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नहीं पहुंची थीं। हालांकि, ईशा देओल ने सोशल मीडिया के जरिए करण देओल को बधाई दी थी।

ईशा देओल ने की ‘गदर 2’ की तारीफ

अब ईशा देओल ने अपने सौतेले भाई सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया है। ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर शेयर किया। इसके साथ क्लैपिंग, हाथ जोड़ने, हार्ट बनाते हुए सनी देओल को टैग किया है। वहीं, सनी देओल ने भी ईशा देओल की स्टोरी को रीपोस्ट किया है।

इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है। बता दें कि 24 घटें में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लिस्ट में फिल्म ‘गदर 2’ 10वें स्थान पर है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2023 रिलीज होगी। ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी।

 

Read Also: ‘वेलकम 3’ से अनिल कपूर और नाना पाटेकर का पत्ता हुआ साफ, इन दो स्टार्स ने ली फिल्म में एंट्री (indianews.in)