India News (इंडिया न्यूज),  Sitaare Zameen Par Boycott: हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीं पर का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म पर जहां अब तक अच्छे कमैंट्स आ रहे थे वहीं अब ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है। अक्सर ये देखा जाता है है आमिर खान की जब कोई फिल्म आने वाली होती है तब ही कुछ न कुछ बवाल मचने लगता है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी बॉयकॉट करने की मांग उठी थी और अब सितारे ज़मीन पर के संग भी बिलकुल ऐसा ही कुछ हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर कल शाम को ही रिलीज़ हुआ है। ट्रेलर आते ही दर्शकों ने उसे जबरदस्त बताया हालांकि अब फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर आमिर खान को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं

क्यों फिल्म का हो रहा बॉयकॉट?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान कई सेलेब्स ने खुलकर भारत का समर्थन किया था। उन्होंने भारतीय सेना की खूब तारीफ़ की थी। लेकिन आमिर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वे चुप रहे। भारतीयों को यह पसंद नहीं आया। इसलिए लोग सितारे ज़मीन पर का बॉयकॉट कर रहे हैं।

‘मुझे गर्व है मेरे पिता पाकिस्तान…’ शाहरूख खान ने क्यों नहीं दिया ऑपेरशन सिंदूर पर कोई बयान? वायरल वीडियो से हुआ चौंकाने वाला खुलासा, देख दंग रह जाएंगे आप

लोगों का भड़का गुस्सा

सोशल मीडिया पर लोग खूब पोस्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- क्या आपको पाकिस्तान से इतना प्यार है कि आपने देश की सेना के समर्थन में एक ट्वीट भी नहीं किया। दूसरे ने लिखा- जिस व्यक्ति ने हमारे जवानों के लिए एक शब्द भी नहीं कहा, उसकी फिल्म हम नहीं देखेंगे और न ही किसी और को देखने देंगे। कोई देशद्रोही ही उसकी फिल्म देखने जाएगा, उसकी फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए। एक ने लिखा- सितारे जमीन पर का बहिष्कार करो क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है और वे अपने पाकिस्तानी प्रशंसकों को दुखी नहीं कर सकते। इन कमीनों के लिए कोई सहानुभूति नहीं। अभिनेता/अभिनेत्री या किसी भी फिल्म के लिए कोई समर्थन नहीं।

विराट-अनुष्का ने कैमरे से छिपाया ये स्पेशल डिवाइस, आखिर क्या है ये इस अंगूठी का रहस्य?