India News (इंडिया न्यूज), Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। नुसरत भरूचा से लेकर सोहा अली खान तक, सभी को इस फिल्म में उनकी एक्टिंग पसंद आ रही है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने अपने परिवार के साथ हुई भयावह घटना और भूतिया मुठभेड़ को याद किया। जानिए क्या है ये पूरी कहानी?
परदादी को भूत ने थप्पड़
सोहा अली खान ने हाल ही में मिर्ची प्लस से बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या सेट पर कोई ऐसी जगह थी जिसके बारे में अफवाह थी कि वो भूतिया है? अपने घर के बारे में बात करते हुए सोहा ने बताया कि उन्होंने सुना है कि उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और उस समय वो पीली कोठी में रहती थीं। सोहा अली खान ने कहा, ‘मुझे सेट के बारे में तो नहीं पता लेकिन पटौदी में हमारा घर भूतिया था। पटौदी पैलेस के पास एक और महल था, जिसका नाम पीली कोठी था। हमारा परिवार वहीं रहता था।’
दादी के चेहरे पर बन गया था निशान
अभिनेत्री सोहा अली खान ने बताया कि एक रात सभी ने अपना सामान पैक किया और वहां से पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गए। उन्होंने कहा, ‘अचानक उस महल को छोड़ने का कारण अलौकिक बताया जाता है। हालांकि, मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है क्योंकि जाहिर है कि मैं उस समय वहां नहीं थी लेकिन मैंने ऐसा सुना है।’ अभिनेत्री सोहा अली खान ने आगे बताया कि मैंने सुना है कि मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था, जिसके निशान उनके चेहरे पर दिखाई दे रहे थे।
सोहा अली खान ने आगे बताया कि मेरा मुद्दा यह नहीं है कि ऐसा हुआ या नहीं? मेरा मुद्दा यह है कि यह एक प्राइम रियल एस्टेट है और अभी भी खाली है, खंडहर की तरह है। आगे सोहा अली खान ने कहा कि कोई न कोई वजह जरूर होगी कि कोई उस प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर पा रहा है।