India News (इंडिया न्यूज), Soha Ali Khan On Inter Religion Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर अहम खुलासे किए हैं। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान का कहना है कि उन्हें आज भी उनके निजी फैसलों को लेकर ट्रोल किया जाता है। इनमें बेटी को जन्म देना, अंतर-धार्मिक विवाह और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हैं। सोहा ने 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी। यह शादी अंतर-धार्मिक यानी दो धर्मों के बीच हुई थी। सोहा मुस्लिम परिवार से हैं जबकि कुणाल हिंदू हैं। शादी के बाद से ही उन्हें लगातार धर्म के नाम पर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता है।

धर्म को लेकर लोग करते हैं ट्रोल

अभिनेत्री ने बताया कि जब वह त्योहारों पर पोस्ट करती हैं तो लोग धर्म से जुड़े मुद्दे उठाने लगते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं दिवाली या होली की तस्वीरें शेयर करती हूं तो कुछ लोग कमेंट करते हैं कि तुम किस तरह की मुसलमान हो? तुमने कितने गुलाब रखे थे? ऐसे सवाल देखकर हैरानी होती है। मुझे अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह एक ऐसा पहलू है जिस पर मैं अक्सर गौर करती हूं।” सोहा ने यह भी बताया कि लोगों की सोच अभी भी बेटे और बेटी में फर्क करती है। उन्होंने कहा कि वह इनाया की मां बनकर बहुत खुश हैं, लेकिन आज भी पढ़े-लिखे लोग सोचते हैं कि बेटे के बिना उनकी जिंदगी अधूरी है। उन्होंने कहा, “बेटी होने पर ऐसा लगता है जैसे मैंने किसी को निराश किया है। यह सोच दुखद है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और मुझे खुशी है कि वह मेरी जिंदगी का हिस्सा है।”

‘काहे का ब्राह्मण…’, ‘फुले’ की रिलीज पर रोक से तिलमिला गए अनुराग कश्यप, सेंसर बोर्ड को लपेटा, फिल्म पर देशभर में मचा बवाल

क्या है सोहा का करियर अपडेट?

सोहा अली खान का करियर भले ही ज्यादा लंबा न रहा हो, लेकिन उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘तुम मिले’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और अब एक लेखिका के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। फिलहाल वह ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोहा और कुणाल खेमू एक दूसरे की आस्था का सम्मान करते हैं। 2017 में दोनों ने बेटी इनाया नौमी खेमू का स्वागत किया। यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन की खूबसूरत चीजों को फैंस के साथ शेयर करता रहता है। सोहा की बातें बताती हैं कि आधुनिक भारत में भी जब कोई महिला अपनी मर्जी से फैसले लेती है तो उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन सोहा जैसी महिलाएं इन ट्रोल्स को नजरअंदाज कर समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल कायम कर रही हैं।

‘पहले तेरे मां-पापा करेंगे फिर…’ यूजर ने सोनाक्षी पर किया भद्दा कमेंट, तो गुस्से से तिलमिला गईं एक्ट्रेस, दिया ऐसा जवाब, सुन दंग रह गए फैंस