(इंडिया न्यूज़, Sonakshi Sinha-Huma Qureshi’s film Double XL came on Netflix): साल 2022 को समाप्त होने में बस कुछ ही दिन रह गए है और नया साल की शुरूआत भी इस बार वीकेंड पर होता है। अगर कड़ाके की ठंड में आपका बाहर जाने का मूड ना हो तो आप घर पर ही बड़े आराम से ओटीटी का मज़ा ले सकते है। आपको बता दें, नए साल के जश्न का मजा दोगुना हो जाएगा क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म पर डबल एक्सएल स्ट्रीम हो गयी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी लीड रोल्स में हैं।

बता दें, डबल एक्सएल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी पर आ रही है। आज यानी बुधवार को सतराम रमानी निर्देशित फिल्म का सह निर्माण हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने किया है। डबल एक्सएल में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

दरअसल, फिल्म की कहानी दो प्लस साइज महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से है और दूसरी दिल्ली की रहने वाली है। डबल एक्सएल एक पॉजिटिव फिल्म है, जो एक पॉजिटिव मैसेज भी देती है। सिनेमाघरों में फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

इसके साथ ही आप नेटफ्लिक्स पर आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी भी देख सकते हो। आपको बता दें, इस फिल्म की कहानी पुरुषों के स्त्रियों का डॉक्टर बनने के पीछे दकियानूसी सोच पर वॉर करती है। दरअसल,आयुष्मान फिल्म में ऐसे ही डॉक्टर के किरदार में हैं, जो एमबीबीएस कर चुका है, मगर पीजी में ऑर्थोपेडिक्स ना मिलने पर सीट बचाने के लिए गायनेकोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है।

इसी के साथ आप नेटफ्लिक्स पर परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू अभिनीत स्पाइ फिल्म कोडनेम तिरंगा नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह फिल्म इस वीकेंड देखी जा सकती है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय भी न्यू ईयर वीकेंड की वॉच लिस्ट में शामिल की जा सकती है। ये सभी फिल्में इंडिया टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।