India News (इंडिया न्यूज), Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों अपने परिवार के खास समारोह में नजर आए, जहां सोनाक्षी अपनी ननद की शादी में पति संग खूब एंजॉय करती दिखीं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सोनाक्षी और जहीर साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। जहीर इकबाल ने अपनी बहन की शादी की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में सोनाक्षी रेड कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति जहीर सफेद और लाल शर्ट में ट्विनिंग करते दिखाई दिए। दोनों की जोड़ी इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थी। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।
कपल की शादी रही थी चर्चा में
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल तक डेट करने के बाद 23 जून 2024 को शादी रचाई थी। मुंबई में हुई इस शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे और यह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुई थी। शादी के बाद से ही यह जोड़ी अपने रोमांटिक बॉन्ड और फैमिली फंक्शन्स की झलकियों को लेकर चर्चा में रहती है।
सोनाक्षी ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया। उन्होंने यह प्रॉपर्टी साल 2020 में 14 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अब इसे अच्छे खासे मुनाफे के साथ बेचकर वह चर्चा में आ गई हैं। सोनाक्षी और जहीर अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है।