India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बताया गया कि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रहीं हैं। कई मोकों पर दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। अब इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सोनाक्षी और जहीर डांस करते नजर आ रहें हैं।
जहीर संग डांस करते वायरल हुआ सोनाक्षी का वीडियो
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूसरे के साथ जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहें हैं। ये वीडियो किसी क्लब का है, जहां सोनाक्षी अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘चिंताता’ पर एनर्जेटिक डांस कर फ्लोर पर आग लगाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, जहीर भी सोनाक्षी के स्टेप्स को कॉपी कर उनके साथ जमकर थिरकते नजर आ रहें हैं।
दोनो के लुक की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने गुलाबी रंग का पैंट सूट और ब्लेजर पहना हुआ है, जबकि जहीर को वीडियो में डेनिम जैकेट पहने देखा जा सकता है।
लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर दोनों का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘दोनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं।’ अन्यू यूजर ने लिखा, ‘भाभी मिल गई।’
इस तरह सोनाक्षी और जहीर की हुई थी मुलाकात
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। लेकिन, दोनों ने इन अफवाहों पर आज तक कोई भी रिएक्ट नहीं किया है। बता दें कि दोनों ‘डबल एक्सल’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थीं।
सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाली हैं।
Read Also:
- Aamir Khan: बेटी आइरा खान की शादी से पहले आमिर खान को चढ़ा नया शौक, हर रोज ले रहें हैं क्लास । Aamir Khan: Before daughter Ira Khan’s marriage, Aamir Khan has a new hobby, taking classes every day (indianews.in)
- Elli Avram Video: आइस स्केटिंग करते हुए एली अवराम ने दिखाया अपना टैलेंट, फिदा हुए फैंस ने दिए रिएक्शन । Elli Avram Video: Elli Avram showed her talent while ice skating, fans reacted (indianews.in)
- Neena Gupta Video: नीना गुप्ता ने शेयर किया बोल्ड वीडियो, रिवीलिंग ड्रेस पहने काउच पर दिखाई अदाएं । Neena Gupta Video: Neena Gupta shared a bold video, appeared on the couch wearing a revealing dress (indianews.in)