(इंडिया न्यूज़,Sonakshi Sinha was seen enjoying the snow): नए साल को बीते हुए हफ्ता हो गया है लेकिन बॉलीवुड के सितारों का अभी तक नए साल का सेलिब्रेशन अब तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे ही बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी न्यू इयर के मौके पर विदेश पहुंची हुई है।
आपको बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा अपनी छुट्टियों के मौसम को मनाने के लिए फिनलैंड में थीं। साथ ही वहां से एक्ट्रेस ने “विंटर वंडरलैंड” से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आपको बता दें कि, फिनलैंड में बर्फ का आनंद लेने से लेकर बारहसिंगे को हैलो कहने तक, सोनाक्षी का फोटोज का एल्बम बिल्कुल परियों की कहानी जैसा लगता है। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो, सफेद पफर जैकेट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘विंटर वंडरलैंड? नहीं। यह है! आरामदायक केबिन, ढेर सारी बर्फ, बारहसिंगों का प्यार, प्यारे घोड़े, तंबू जो आपको गर्म रखते हैं बेहतरीन कॉफी…वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती।”