India News(इंडिया न्यूज),  South Indian Actress Priyamani: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे सितारों की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती जितनी बाहर से दिखती है। खासकर सोशल मीडिया के इस दौर में सेलेब्रिटीज को निजी फैसलों के लिए भी निशाना बनाया जाता है। हाल ही में, साउथ और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक कड़वे अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम शख्स से शादी करने के बाद उन्हें किस हद तक ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

लव जिहाद के लगाए गए आरोप

प्रियामणि, जिन्होंने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं, साल 2017 में मुस्तफा राज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। लेकिन जब उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, तो उन्हें लव जिहाद जैसे आरोपों का सामना करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब ट्रोल्स ने यह तक कह दिया कि उनके बच्चे आतंकवादी संगठन ISIS में जाएंगे।

21 करोड़ के इयररिंग्स और 2 करोड़ की अंगूठी पहन इतराती है 42 साल की ये हसीना… रानियों जैसा है जीवन, नेटवर्थ सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

हमें भी दर्द होता है, हम भी इंसान-प्रियामणि

एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा की, तो वह इस खुशी को अपने चाहनेवालों के साथ साझा करना चाहती थीं। लेकिन इसके बाद उन्हें बेवजह नफरत और भद्दे कमेंट्स झेलने पड़े। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि लोगों को दूसरों की खुशी से इतनी समस्या क्यों होती है। मुझे मेरी शादी के लिए ट्रोल किया गया, लव जिहाद का आरोप लगाया गया। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि हमारे बच्चे आईएसआईएस जॉइन करेंगे।” प्रियामणि के मुताबिक, कई बार लोग सेलेब्स के बारे में कुछ भी बोल देते हैं और भूल जाते हैं कि वे भी इंसान हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी हमें कुछ भी कहे। यह तकलीफ देता है।”

10 में से 9 कमेंट धर्म पर होते

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह पहली बार ट्रोलिंग का शिकार हुईं, तो दो-तीन दिन तक बहुत परेशान रहीं। लगातार मिल रहे भद्दे मैसेज और ट्रोल्स के कारण उनका मानसिक तनाव बढ़ गया था। उन्होंने कहा, “आज भी अगर मैं सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करती हूं, तो 10 में से 9 कमेंट मेरे धर्म और जाति को लेकर होते हैं।” हालांकि, अब वह इस नफरत को नज़रअंदाज करना सीख चुकी हैं। उन्होंने कहा, “मैं ट्रोल्स को जवाब नहीं देती, क्योंकि यह आग में घी डालने जैसा होगा। मैं नहीं चाहती कि ऐसे लोगों को एक मिनट का भी फेम मिले।”

प्रियामणि का करियर और हालिया प्रोजेक्ट्स

प्रियामणि कर्नाटक के एक ब्राह्मण परिवार से आती हैं। उनके पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि मां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुकी हैं। उनकी मां नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वह मलयालम थ्रिलर ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ और ‘मैदान’का भी हिस्सा रह चुकी हैं। प्रियामणि की यह कहानी दिखाती है कि सेलेब्रिटीज भी आम इंसानों की तरह संवेदनशील होते हैं। सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली नफरत का उन पर गहरा असर पड़ सकता है। उनके शब्दों में, “किसी के बारे में कुछ भी कहने से पहले हमें यह सोचना चाहिए कि सामने वाला भी इंसान है, जिसके पास भी एक निजी जिंदगी है।”

Mahakumbh 2025: CM साय ने प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन पर CM योगी को दी बधाई, ऐसे जताई खुशी