India News (इंडिया न्यूज), Sridevi Death: बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को आज भी भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ के रूप में याद किया जाता है। 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रीदेवी की मौत के बाद उनपर कई सवाल उठने लगे थे। लोगों ने बोनी कपूर पर ही शक करना शुरू कर दिया था। हालांकि बोनी कपूर ने उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही इस बारे में खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे श्रीदेवी की सख्त डाइटिंग की आदतें और लो ब्लड प्रेशर ने उनके स्वास्थ्य को एकदम गिरा दिया।

बोनी कपूर ने किया बड़ा खुलासा

बोनी कपूर ने कहा, “वह अक्सर भूखी रहती थीं। वह अच्छी दिखना चाहती थीं। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छी शेप में रहें ताकि वह स्क्रीन पर अच्छी दिख सकें। जब से उन्होंने मुझसे शादी की है, तब से उन्हें कई बार बेहोशी के दौरे पड़ते थे और डॉक्टर कहते रहते थे कि उन्हें लो बीपी है। दुर्भाग्य से, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें लगा कि यह इतना गंभीर नहीं हो सकता, जब तक कि यह घटना नहीं हो गई।”

‘पहले तेरे मां-पापा करेंगे फिर…’ यूजर ने सोनाक्षी पर किया भद्दा कमेंट, तो गुस्से से तिलमिला गईं एक्ट्रेस, दिया ऐसा जवाब, सुन दंग रह गए फैंस

कैसे हुई श्रीदेवी की मौत?

इसके अलावा, बोनी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण था। बाद में जब उनका निधन हुआ, तो नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए और उन्होंने मुझे बताया कि अपनी एक फिल्म के दौरान, वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इस तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत टूट गया।” इसी इंटरव्यू में बोनी कपूर ने भी बताया था कि श्रीदेवी की मौत के पश्चात उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ था जिसमें उनसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की गई थी क्योंकि उन पर भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था। इसके बाद दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और खुलासा किया कि श्रीदेवी की मौत आकस्मिक थी।

अमेरिका को ले डूबेगी ट्रंप की सनक, दुनिया पर राज करेंगे चीन और भारत, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा