India News (इंडिया न्यूज), Stars Bad Relation With Family: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक निजी समारोह में शादी कर है। दोनों की शादी खूब वायरल हो रही है जिसकी एक वजह प्रतीक बब्बर के पिता भी हैं। दरअसल प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर में शादी रचाई है। जहां उनके पिता का नामों-निशान तक भी नहीं हैं। लेकिन दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं। जब से शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं तभी से ये सवाल उठने लगे कि प्रतीक के पिता राज बब्बर, सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। इन खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

अपने ही बेटे की शादी में क्यों नहीं आए राज बब्बर

इस बात का खुलासा प्रतीक की वाइफ प्रिया ने कर दिया हैं, प्रिया बनर्जी ने साफ किया है कि शादी में परिवार का कोई भी अहम सदस्य मौजूद नहीं था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने कहा, “शादी से लेकर हमारे किसी भी फंक्शन तक, परिवार का कोई भी अहम सदस्य मौजूद नहीं था। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी अफवाहें कैसे फैल गईं कि परिवार के सदस्य शादी में मौजूद नहीं थे। हमारे परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे। इसमें मेरे माता-पिता, उनकी मौसी जिन्होंने उन्हें पाला-पोसा और वे सभी लोग शामिल थे जो उनके लिए मायने रखते हैं। इस दौरान उनके नाना-नानी भी वहां मौजूद थे। ऐसा कोई भी नहीं था जो परिवार का सदस्य हो और वहां मौजूद न हो।” इससे ये बात साफ हो गई है कि, प्रिया ने प्रतीक के पिता को परिवार का सदस्य नहीं बताया है।

‘मैं बीफ खाने वाला हिन्दू…’, इस सनातनी एक्टर ने बीफ बैन का किया विरोध, लोगों ने कर दी गालियों की बौछार

पिता के साथ कैसे बिगड़े रिश्ते?

दरअसल अभिनेता प्रतीक बब्बर के रिश्ते अपने पिता राज बब्बर के साथ पहले से ही खराब बताये जाते हैं। उनके बीच अच्छे संबंध न होने की खबरों को लेकर वो पहले से ही सुर्खियों में रहे हैं। प्रतीक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता राज न तो उनसे मिलते थे और न ही कभी उनका हालचाल पूछते थे। ऐसे में एक्टर का बचपन पिता के प्यार के बिना बीता। इतना ही नहीं प्रतीक ने अपना सरनेम हटाने तक का फैसला कर लिया था, लेकिन समय के साथ सब ठीक हो गया। शायद इसी वजह से एक्टर ने पिता या उनकी फैमिली से किसी को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया होगा।

इन स्टार्स का अपने परिवार संग मतभेद

प्रतीक बब्बर के अलावा भी कई सितारों के रिश्ते अपने परिवार के सदस्यों संग खराब रहे हैं। आज हम उनके बारे में आपको बताएंगे की कौन से स्टार्स का रिश्ता अपने परिवार के साथ खराब रहा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मल्टी टैलेंटेड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है। नवाज अक्सर अपने पारिवारिक अनबन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कल एक्टर की पत्नी आलिया ने उन पर यौन शोषण और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए। ये मामला कोर्ट तक पहुंचा और नवाज की काफी फजीहत हुई। इतना ही नहीं नवाज के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने उन पर सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। नवाब ने कहा था कि नवाजुद्दीन ने अपने भाइयों को करियर नहीं बनाने दिया।

कंगना रनौत

कंगना रनौत आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में आने का फैसला किया तो उनके पिता इसके सख्त खिलाफ थे। इसके बावजूद कंगना ने बी-टाउन का रुख किया। उस वक्त उनके पिता के साथ उनके रिश्ते काफी खराब हो गए थे। हालांकि, अब कंगना के स्टारडम को देखकर उनके पिता काफी खुश हैं।

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2004 में अमीषा ने अपने ही परिवार पर पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने परिवार को कोर्ट में घसीटा था। हालांकि, समय के साथ यह पारिवारिक मसला सुलझ गया और एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कुछ नहीं कहा।

संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि उनके पिता दिवंगत सुनील दत्त के साथ उनके रिश्ते हमेशा अच्छे नहीं रहे। अपने पिता को याद करते हुए संजय ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने पिता की वजह से हूं। वह मेरी प्रेरणा हैं और मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं। उनके साथ मेरे रिश्ते हमेशा अच्छे नहीं रहे, लेकिन वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। काश वह मुझे आजाद होते और मेरे खूबसूरत परिवार को देखते। उन्हें मुझ पर गर्व होता।”

‘पठान के घर में ब्राह्मण पैदा हुआ…’, न कभी खाया नॉन-वेज न किया शिकार, मुसलमान होते हुए भी कैसे हिन्दू बन गया ये एक्टर?