India News (इंडिया न्यूज़), Sumona Durga Puja, दिल्ली: देश भर में जहां हर कोई त्यौहारों की धुन में झुम रहा हैं, वहीं बी टाउन के कलाकार भी किसी से पिछे नहीं रह रहे हैं। हाल ही में अब कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती का डांस भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आई, लाल साड़ी में वह धुनुची करती काफी खूबसूरत लग रही थी। जिस अंदाज में एक्ट्रेस डांस कर रही थी वह लोगों को काफी पसंद आया।

सुमोना चक्रवर्ती का धुनुची डांस

एक्ट्रेस ने हाथ में ही नहीं बल्कि मुंह में भी धुनुची से लेकर डांस किया। दुर्गा पूजा पंडाल में सुमोना के अलावा कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ और दृश्यम की एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी दिखाई दे रही थी। बता दे कि दुर्गा पूजा के उत्सव पर सुमोना चक्रवर्ती मुंबई की पूजा पंडाल में पहुंची। जहां उन्होंने मां दुर्गा के आगे माथा देका और फिर बंगाली परंपरा में खूब मशहूर धुनुची डांस किया। कहा जाता है कि डांस से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और मन मांगा आशीर्वाद देती है।

 

सुष्मिता सेन ने भी किया धुनुची डांस

सुमोना से पहले सुष्मिता सेन का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने बड़ी बेटी रेने के साथ धुनुची डांस किया। वहीं अगर सुष्मिता सेन के लुक की बात करें तो वह पिंक साड़ी, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ी और पेनीटेल में नजर आई थी। जिस तरह धुनुची को लेकर कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस भुरी झूमि है वह देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। वीडियों देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंटबाजी करना भी कर दिया।

 

ये भी पढ़े-