India News (इंडिया न्यूज), Suniel Shetty Angry:  अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुनील शेट्टी न सिर्फ अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक लाजवाब पिता भी हैं। वो अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं। जब भी कोई उनके बच्चों को बेवजह टारगेट करता है तो सुनील शेट्टी उन्हें नहीं छोड़ते। हाल ही में सुनील ने अपने बेटे अहान शेट्टी के बारे में बताया कि उन्हें बेवजह टारगेट किया जाता है। इतना ही नहीं बॉर्डर 2 में अहान की कास्टिंग पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए। सुनील शेट्टी ने ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई है। जूम को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बेटे अहान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अहान की इमेज खराब करने के लिए निगेटिव आर्टिकल पब्लिश किए गए। कुछ लोग अहान की इमेज खराब करना चाहते थे लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें सिर्फ बॉर्डर 2 पर ध्यान देना चाहिए।

क्यों भड़के सुनील?

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, अहान ने इस फिल्म के लिए कई चीजें छोड़ी हैं। अपने अहंकार की वजह से कई चीजें उसके हाथ से निकल गई हैं। उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया और उन पर कई आरोप लगाए गए। इतना ही नहीं उन पर महंगे बॉडीगार्ड रखने का भी आरोप लगा। सुनील ने कहा, अगर ये सब और बढ़ा तो मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सबको एक्सपोज करूंगा. जो एक्सपोज होना चाहते हैं, उन्हें एक्सपोज करूंगा।

किडनी खराब होने पर पैर चीख-चीखकर देते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी किया इग्नोर तो जान से हाथ धो बैठेंगे आप, डॉक्टर भी टेक देंगे घुटने!

सुनील ने बेटे को दी कौन सी सलाह?

सुनील ने आगे कहा- मैंने अहान को एक बात समझा दी है कि इसके बाद वो कोई फिल्म करे या न करे, लेकिन इस फिल्म में अपनी जान लगा देगा क्योंकि ये तुम्हें जिंदा रखेगी। ये तुम्हें और पापा को सालों तक जिंदा रखेगी। ये फिल्म तुम्हें 26 जनवरी और 15 अगस्त को जरूर देखनी चाहिए। बॉर्डर 2 की बात करें तो इसकी तैयारियां चल रही हैं। फिल्म में सनी देओल और अहान शेट्टी के साथ कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

Cannes में ऑपरेशन सिंदूर की झलक, ऐश्वर्या और अदिति राव हैदरी ने दुनिया को दिखाया हिंदुस्तान का पावर