India News (इंडिया न्यूज), Suniel Shetty On Paresh Rawal:  परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी के चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर देखने को मिल जाते हैं। लोग इस फिल्म के पार्ट 3 यानिकि ‘फिर हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे कि, अचानक परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। न सिर्फ लोग बल्कि परेश रावल के इस फैसले से सुनील शेट्टी भी खुश नहीं हैं। मामले को लेकर सुनील सेट्टी का कहना है कि इस बात का यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है , क्योंकि ये फिल्म उनके बिना बननी बहुत मुश्किल है।

खबर सुनते ही चौंक गए सुनील

हाल ही में सुनील सेट्टी ने द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें सुनील शेट्टी ने इस खबर पर चौंकते हुए कहा कि, ‘यह बहुत चौंकाने वाली बात है। हमने हाल ही में हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट किया था और उस समय बिल्कुल पहले जैसा ही लगा। हम तीनों, अक्षय, परेश और मेरे बीच की समझ और तालमेल अभी भी बरकरार था। मैं अभी भी सदमे में हूं।’

सावधान! अगर सूज गए हैं शरीर के ये 5 पार्ट्स, तो सड़ गई है आपकी किडनी, इग्नोर करने पर डायलिसिस की आ सकती है नौबत, भागकर पहुंचे डॉक्टर के पास!

परेश रावल से मुलाकात की जताई इच्छा

एक्टर सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, ‘मैंने अभी पढ़ा कि परेश जी यह फिल्म नहीं कर रहे हैं। मैं अभी उनसे बात नहीं कर पाया हूं क्योंकि मैं मुंबई से बाहर था। मैं उनसे मिलने की योजना बना रहा हूं और जानने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या हुआ है। अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था।’

बेटे अहान को भी नहीं हुआ यकीन

इस खबर से सिर्फ सुनील शेट्टी ही नहीं बल्कि उनके बेटे अहान भी हैरान हैं। सुनील ने बताया, ‘अहान ने मुझे न्यूज कटिंग भेजी और पूछा, पापा, क्या हुआ? मेरे बच्चे भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।’ सुनील शेट्टी ने कहा कि अपनी ओरिजिनल तिकड़ी के बिना हेरा फेरी वैसी नहीं रहेगी।’ सुनील शेट्टी का कहना है कि परेश रावल के बिना, बाबू भैया के किरदार के बिना ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में सोचना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘श्याम और राजू के बिना शायद एक प्रतिशत चांस है कि आप मैनेज कर सकते हैं, लेकिन बाबू भैया के बिना यह असंभव है।

‘हेरा फेरी’ को सुनील ने किया याद

‘हेरा फेरी’ (2000) की शूटिंग को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘प्रियदर्शन सर हमें अपने कपड़े प्रेस करने भी नहीं देते थे, न ही मेकअप करने देते थे। शूटिंग के दौरान ब्रेक के दौरान वह हमें अखबारों पर सुलाते थे। वह सब कुछ वैसा ही दिखाना चाहते थे, जैसा वह है, यही उनकी खासियत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अक्षय और मैं उस समय एक्शन के लिए जाने जाते थे और परेश जी नेगेटिव रोल के लिए। लेकिन उन्होंने हममें कुछ और देखा और यह काम कर गया।’

पेशाब का रंग चीख-चीखकर देता है डायबिटीज का संकेत, ये 3 लक्षण दिखते ही समझ जाएं बीमारी ने कर दिया है अटैक, तुरंत भागे डॉक्टर के पास!