India News (इंडिया न्यूज),  Sunil Grover: हाल ही में पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुनील ग्रोवर स्टेज पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा उनके पीछे से आते हैं और कुछ न भूलते हुए सुनील ग्रोवर उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘मैं असली वाला हूं। शेरा पाजी भी यहां आए हैं और ये सबूत है कि मैं असली वाला हूं। इस वायरल वीडियो को देखकर आपको सारा माजरा समझ आ जायेगा।

वायरल हो रहा वीडियो

सुनील ग्रोवर का ये वायरल वीडियो सलमान खान के ‘द बैंग’ टूर का है। इस वीडियो में जब सुनील ग्रोवर बार-बार कह रहे हैं कि मैं असली वाला हूं, तभी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सुनील ग्रोवर से माइक लेते हुए कहते हैं, ‘साब ये सब छोड़ो और भाई की जैकेट मुझे दे दो। चलो भाई बुला रहे हैं।’ इसके बाद वहां मौजूद दर्शक खूब हंसते हैं।

किस महिला को देख गुस्से से तमतमा गए Ibrahim Ali Khan? Video में रेड कारपेट पर खुशी को अकेला छोड़ भड़कते हुए चले गए!

सुनील ग्रोवर की डिमांड सुन दर्शकों को लगा तगड़ा झटका

शेरा की ये बात सुनने के बाद भी सुनील ग्रोवर अपने किरदार में बने रहते हैं और आगे सलमान खान की नकल करते हुए कहते हैं, ‘शेरा पाजी, ऐसा नहीं होता है क्या? पाजी, आपको लोगों पर थोड़ा भरोसा करना चाहिए।’ इसके बाद सुनील ग्रोवर दर्शकों से पूछते हैं कि क्या वो शेरा के लिए कोई गाना बजा सकते हैं। उनके इस सवाल का दर्शक काफी अच्छे से जवाब देते हैं। मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर भाईजान की नकल करते नजर आए हों। इससे पहले भी वो नेटफ्लिक्स के कपिल शर्मा शो में कई बार सलमान खान की नकल करते नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।

जन्म के 2 साल बाद लड़का बना ये एक्टर! आज भी लेडीज सेक्शन से खरीदता है कपडे, बेटी के अरमान भी कर रहा पूरे