India News(इंडिया न्यूज), Sunita Ahuja Spoke About Difficulties Of Being Star Wife: 90 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा अब भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से रिश्तों को लेकर, तो कभी पत्नी सुनीता आहूजा के बयानों की वजह से। 2025 की शुरुआत में ऐसी खबरें आईं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्तों में दरार आ गई है। हालांकि बाद में सुनीता ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिर से अपने रिश्ते की परेशानियों पर इशारा किया है।

सुनीता ने बयां किया अपना दर्द

‘डेक्कन टॉक्स विद आसिफ’ में बातचीत करते हुए सुनीता ने कहा कि एक स्टार की पत्नी होना आसान नहीं होता। उन्होंने बताया, “ऐसे अभिनेता से शादी करने के लिए मजबूत व्यक्तित्व की जरूरत होती है जो अपना ज्यादातर समय मुख्य अभिनेत्री के साथ बिताता हो।” उन्होंने यह भी कहा कि हीरो की पत्नी बनने के लिए ‘कठोर दिल’ चाहिए।

‘इन सेलिब्रिटीज को भारत से…’ ऑपेरशन सिंदूर पर खामोश हुआ बॉलीवुड, हरकत पर बौखलाए AIMIM नेता वारिस पठान, खूब सुनाई खरी-खोटी

सुनीता को नहीं है गोविंदा पर भरोसा

सुनीता ने बताया कि गोविंदा के साथ लिंक अप की अफवाहों से उन्होंने कैसे निपटा। सुनीता बोलीं कि, ’38 साल हो गए हैं। जब हम छोटे थे, तब लिंक अप की अफवाहें होती थीं। मैंने ज्यादा अफवाहें नहीं सुनीं और अगर सुनी भी तो मुझे परवाह नहीं थी। मेरा व्यक्तित्व बहुत मजबूत है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पति पर भरोसा करती हैं, तो सुनीता ने तुरंत जवाब दिया, ‘मैं उन पर भरोसा करती थी, अब मैं ऐसा नहीं कह सकती।’

सुनीता को गोविंदा की फिल्मों का इन्तजार

सुनीता ने आगे कहा, ‘हीरो की पत्नी बनने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है। वे अपना ज्यादातर समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते हैं, अपनी पत्नियों के साथ नहीं। मैं गोविंदा से पूरे दिल से प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।’ इसी बातचीत में सुनीता आहूजा ने गोविंदा को फिर से स्क्रीन पर देखने की इच्छा जताई, लेकिन उनके वजन को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘उनकी पत्नी होने के नाते, मैं अभी भी उनका और उनकी फिल्मों का इंतजार कर रही हूं। मैं उनके फैंस के बेचैन मन को अच्छी तरह से समझती हूं। गोविंदा को फिर से अपना काम करना चाहिए। उन्हें अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना जरुरी है और उन्हें कम से कम 20 किलो वजन तो घटाना ही चाहिए।’

सुनीता-गोविंदा नहीं रह सकते एक दूसरे के बिना

आपको बता दें कि इससे पहले भी स्टार पत्नी ने गोविंदा के साथ कथित लिंक अप के बारे में बात की थी और अपना विश्वास जताया था कि वह कभी किसी तीसरे व्यक्ति के लिए अपने परिवार को नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने टाइम्स नाउ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, न ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं और गोविंदा कभी किसी बेवकूफ आदमी या बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते।’

पत्नी को छत से लटकाया उल्टा, पीट पीट कर किया अधमारा, Video में पीड़िता की हालत देख आंखों से छलकने लगेंगे आंसू