India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol and Drisha Acharya Wedding, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के लिए आज का दिन बहुत खास है। बता दें कि रविवार को उनके बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी रचाने जा रहें हैं। करण अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच भी गए हैं।

आपको बता दें कि अब करण देओल की बारात की वीडियो सामने आईं हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। करण देओल घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। सनी देओल के साथ करण ने वेडिंग वेन्यू में एंट्री की। सनी ने इस खास मौके पर अपने बेटे का हाथ थाम रखा था।

ऑफ व्हाइट शेरवानी और साफा में दूल्हे राजा काफी जंच रहे हैं। सनी देओल ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ पेस्टल ग्रीन लॉन्ग कोट और रेड पगड़ी पहन रखी है।

करण देओल की बारात में धर्मेंद्र भी सज-धज कर पहुंचे। धर्मंद्र ब्राउन कलर के कोट-पैंट में अपने पोते की बारात में नजर आए। वो भांगड़े पर डांस भी करते हुए दिखाई दिए।

शादी से पहले करण देओल की मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी आयोजित की गई थी। 15 जून को संगीत में भी सनी और धर्मेंद्र को डांस करते हुए देखा गया था। इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज सामने आए, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।