India News (इंडिया न्यूज), Sunny Deol Tanot Mata Temple: बॉलीवुड आइकन सनी देओल ने अपनी आज ही आई फिल्म ‘जाट’ के रिलीज सेलिब्रेशन की शुरुआत राजस्थान के जैसलमेर में एक इमोशनल विजिट के साथ की। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले 9 अप्रैल को पहुंचे अभिनेता ने श्रद्धेय तनोट माता मंदिर में आशीर्वाद लिया और भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ समय बिताया। उनके साथ फौजियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी की जवानों के साथ बेहद उत्सुकता से बातचीत हो रही है। अब ट्रेंडिंग क्लिप में, एक बीएसएफ जवान को गदर का सदाबहार गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाते हुए देखा जा सकता है, जबकि सनी-खुशी से और मुस्कुराते हुए उनके साथ उस गाने के हुक स्टेप को करने लगते हैं। – अभिनेता ने जवानों के साथ मंच पर पूरे उत्साह के संग डांस किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

क्या है सनी देओल का तनोट माता मंदिर से कनेक्शन

इसलिए एक्टर ने ‘जाट’ की सफलता के लिए तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मंदिर का सनी की फिल्म ‘बॉर्डर’ से भी कनेक्शन है। दरअसल, उस फिल्म में इसकी एक झलक दिखाई गई थी। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तनोट माता पर हुई गोलाबारी को ‘बॉर्डर’ में दिखाया गया था। उस फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था। इस मंदिर की देखभाल और माता की सेवा बीएसएफ के जवान ही करते हैं।

पहले की हिन्दू संग शादी फिर धर्म बदल बनी मुस्लिम… घर से भाग कर लिखा अपना भाग्य, पेट में 5वां बच्चा लेकर बनी पहली मिस इंडिया

जाट का रिव्यु

सनी देओल की ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी सनी देओल लेकर आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, जाट 2 के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी हैं। इसके अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा ने खतरनाक विलेन ‘रणतुंगा’ का किरदार निभाया है। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

‘मैंने धर्म वापसी कर ली’ मजहब की दीवारे तोड़ सबीना से बनी सुमन, अपनाया हिंदू धर्म, फिर जो हुआ, जानकर पैरो तले खिसक जाएगी जमीन