India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Wife Pooja Deol, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आए लेकिन इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य (Drisha Acharya) संग सात फेरे लेने वाले हैं। फिलहाल उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहें हैं और इस दौरान की फोटोज भी सामने आ रही हैं।
हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें काफी सालों बाद सनी देओल की वाइफ पूजा देओल (Pooja Deol) नज़र आ रही हैं। सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ में काफी रिजर्व रहते हैं और उनकी वाइफ भी लाइमलाइट से दूर से रहती हैं। पूजा देओल उन बॉलीवुड वाइव्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस ने पब्लिक प्लेस या इवेंट में सबसे कम देखा गया है। इसके अलावा उनके बारे में भी लोग ज्यादा नहीं जानते हैं।
सनी देओल ने पहली फिल्म के बाद ही कर ली थी शादी
आपको बता दें कि पूजा देओल का जन्म 21 सितंबर, 1957 को हुआ था। उनकी उम्र 65 साल हैं। पूजा के पिता भारत से थे, जबकी उनकी मां यूके से थीं। पूजा देओल पेशे से एक राइटर हैं। पूजा देओल और सनी देओल ने साल 1984 में शादी की थी। सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ थी, जो साल 1983 में रिलीज हुई थी। यानी अपनी पहली फिल्म की रिलीज से एक साल बाद ही सनी देओल ने शादी कर ली थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम करण देओल है, जो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके हैं और अब शादी करने जा रहे हैं। दूसरे बेटे राजवीर देओल हैं, जिनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा है।
सनी देओल के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स की भी थी खबर
रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में काम कर चुकी हैं, जिसमें देओल फैमिली लीड रोल में थी। इन दोनों की शादी की बात करें तो सनी देओल संग उन्होंने सीक्रेटली मैरिज की थी और दोनों की शादी का पता दूर-दूर तक किसी को नहीं था। रिपोर्ट्स में बताया गया कि सनी और पूजा के बीच दूरियां भी आई थीं। इसकी वजह थी सनी देओल के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स, लेकिन दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को हमेशा रिजर्व रखा और विवादों से दूर रहे।