India News (इंडिया न्यूज), Sunny Leone Birthday Special:  बॉलीवुड में अपने दम पर अपना नाम और पहचान बना चुकी सनी लियोनी आज टॉप एक्ट्रेस गिनी जाती हैं। उन्होंने एडल्ट फिल्मों से निकलने के बाद खुद को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। बॉलीवुड में सनी जिस्म 2 फिल्म का हिस्सा रहीं हैं। बॉलीवुड में एंट्री से पहले सनी लियोनी एडल्ट फिल्म्स में काम करती थीं। जब सनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा उसके बाद उन्होंने अपना नाम करनजीत कौर वोहरा से बदलकर सनी लियोनी रखा था। सनी एक भारतीय सिख परिवार में पली-बढ़ी हैं। लेकिन वे कनाडा में रह रहीं थीं। एडल्ट फिल्मों में सनी अपनी खुद की मर्जी से आईं थी उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये फैसला लिया था। इस बारे में सनी बता चुकी हैं कि वह बतौर एक्टर एडल्ट फिल्में करने की चाहत रखती थीं, इसीलिए उन्होंने इस काम को करने का सोचा था। इसके लिए किसी ने भी उन्हें फाॅर्स नहीं किया।

पिता ने किस करते हुए पकड़ा

सनी ने यह भी कहा कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। जब सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनकी उम्र 18 साल थी। पिता ने उन्हें किस करते हुए पकड़ा था सनी लियोनी पर ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ नाम से सीरीज बनाई गई है। सनी लियोन ने इसमें अपना खुद का किरदार निभाया है। सनी लियोन ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उन्हें किस करते हुए पकड़ लिया था। ये सनी लियोन का पहला किस था। सनी लियोन स्कूल में अपने ब्वॉयफ्रेंड को किस कर रही थीं, तभी उनके पिता ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उनके घर में खूब ड्रामा हुआ।

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का भी दिखीं साथ, दो घंटे तक किए दर्शन

सनी ने बदल दी अपनी पूरी लाइफ

अब सनी लियोन को एडल्ट इंडस्ट्री छोड़े कई साल हो चुके हैं। सनी लियोन 2011 में भारत आई थीं। उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। इसके पश्चात सनी रागिनी एमएमएस 2, जैकपॉट, शूटआउट एट वडाला, हेट स्टोरी 2, वन नाइट स्टैंड, एक पहेली लीला, सिंह इज ब्लिंग जैसी कई फिल्मों में दिखीं। उन्होंने कई पॉपुलर आइटम सॉन्ग भी किए हैं। आपको बता दें कि सनी लियोन 13 मई को अपना जन्मदिन मनाएंगी।

हमें बस 93000 राइफल और…पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने के लिए BLF ने भारत से मांगी मदद, Video देख छाती पीटने लगा मुनीर-शहबाज