India News (इंडिया न्यूज),  Surbhi Jyoti Living Separately With Husband:  टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी वह अपने पति सुमित सूरी के साथ अलग-अलग कमरों में रहती हैं। सुरभि का यह बयान तब आया है जब उनकी शादी को महज छह महीने ही हुए हैं।

सुरभि ने किया बड़ा खुलासा

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुरभि ने बताया कि यह फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है। उन्होंने कहा, “हम दोनों वर्क फ्रॉम होम करते हैं और बाहर जाने की बहुत जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में हमने अपने घर में अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक अलग कमरे बनाए हैं। सुमित ने अपनी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा अकेले बिताया है और मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही रहा है।”

‘मां-बाप को भी बहुत…’ सुकेश चंद्रशेखर के लिए ये क्या बोल गईं जैकलीन फर्नांडिस? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा! सुनकर दंग रह जाएंगे आप

सुरभि ने इसे एक-दूसरे को स्पेस देने का तरीका बताया

सुरभि ने इसे एक-दूसरे को स्पेस देने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि यह uncommon जरूर है, लेकिन गलत नहीं। इससे दोनों को अपने काम और व्यक्तिगत समय के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। सुरभि और सुमित की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो ‘हांजी- द मैरिज मंत्र’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें उन्होंने दूल्हा-दुल्हन की भूमिका निभाई थी। वहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं और अक्टूबर 2024 में दोनों ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट स्थित अहाना रिसॉर्ट्स में शादी की। काम की बात करें तो सुरभि ज्योति टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। ‘क़ुबूल है’, ‘नागिन 3’, ‘इश्कबाज़’ जैसे हिट शोज़ के अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

भिखमंगे पाकिस्तान IMF ने दिया भीख, आखिर Trump को अपने ही देश मे क्यों सुननी पड़ रही बाते?