India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। 14 जून 2020 को हुए इस रहस्यमयी मामले में अब एक नया मोड़ आया है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटीगेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने इस केस को लेकर एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है। इसमें सुशांत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर सीबीआई से मांग की गई है कि वह शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे से पूछताछ करे।

19 फरवरी को होगी अहम सुनवाई

इस याचिका पर अब मुंबई कोर्ट 19 फरवरी 2025 को सुनवाई करने जा रही है। इस सुनवाई के बाद यह तय होगा कि आदित्य ठाकरे से पूछताछ की जाएगी या नहीं। सुशांत के फैंस और उनके परिवार लंबे समय से इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

परदे पर गर्दा उड़ाने एक बार फिर दस्तक देगी ‘Sanam Teri Kasam’, एडवांस बुकिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार

इस मामले में आदित्य ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस जनहित याचिका को गलत बताते हुए कहा कि राज्य की एजेंसियां पहले से ही जांच कर रही हैं। उन्होंने कोर्ट से इस याचिका को खारिज करने की अपील की है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इस केस में कई विवाद उठे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कोर्ट की अगली सुनवाई में क्या फैसला आता है और क्या इस केस की गुत्थी सुलझ पाएगी?

Video Viral: स्टेज पर दुल्हन को गोद में उठाते ही फट गई दूल्हे राजा की पैंट, फिर हुआ ऐसा कमाल… हंसते-हंसते दर्द हो जाएगा पेट