India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठे विवाद और कानूनी लड़ाइयों ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब चार साल बाद रिया चक्रवर्ती की करीबी दोस्त निधि हीरानंदानी ने उस मुश्किल दौर को याद किया है और बताया है कि इस केस ने रिया और उनके परिवार को कितनी गहराई से प्रभावित किया।
रिया चक्रवर्ती बनीं ‘बलि का बकरा’
जब 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत हुई तो पूरा देश सदमे में आ गया था। उनकी आत्महत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस मामले में सबसे ज्यादा निशाने पर उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आईं, जिन पर दिवंगत अभिनेता के परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा ड्रग्स मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद रिया और उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था। निधि हीरानंदानी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि रिया को इस केस में जबरन फंसाया गया और मीडिया ट्रायल के कारण उनकी छवि खराब की गई। उन्होंने कहा, “रिया को बलि का बकरा बनाया गया। लोगों की दिलचस्पी सच्चाई से ज़्यादा नफरत फैलाने में थी।”
परिवार पर गहरा असर
रिया की दोस्त ने बताया कि जब ये सब हो रहा था, तब उनके माता-पिता की मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा। रिया की मां इस हद तक सदमे में चली गईं कि उनकी आवाज़ तक चली गई। उन्होंने कहा, “वो घंटों मंदिर में हाथ जोड़कर खड़ी रहती थीं और अपने बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना करती थीं।” रिया का भाई शोविक भी इस केस में बुरी तरह फंस गया। उस समय उसकी उम्र सिर्फ़ 23 साल थी और वो अपने करियर के लिए पढ़ाई कर रहा था। उसे देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन तो मिल गया, लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया। निधि ने कहा, “शोविक को रातों-रात बड़ा होना पड़ा। उसका पूरा भविष्य बर्बाद हो गया।”
रिया ने अपना करियर खोया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ। रिया चक्रवर्ती को खलनायिका के तौर पर पेश किया गया, जिससे उनका करियर लगभग खत्म हो गया। निधि ने बताया, “रिया ने अपनी जवानी खो दी, अपने बेफिक्र दिन खो दिए। वह कोई फिल्म नहीं कर पाई। उससे सब कुछ छीन लिया गया।”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उठे कई सवाल
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत को लेकर कई विवाद उठे। कुछ लोगों का मानना था कि यह हत्या थी, जबकि जांच एजेंसियों ने इसे आत्महत्या बताया। हालांकि, उनके परिवार और प्रशंसकों ने इस नतीजे को कभी स्वीकार नहीं किया। इसके बाद रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें एक महीने तक जेल में रहना पड़ा। इस दौरान मीडिया ने उन्हें कटघरे में खड़ा किया।
चार साल बाद मिला न्याय
अब चार साल बाद सीबीआई ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में किसी भी आपराधिक साजिश से इनकार किया है और केस बंद कर दिया गया है। इस फैसले के बाद रिया के भाई शोविक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “सत्यमेव जयते।” रिया के खिलाफ मीडिया ट्रायल पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी नाराजगी जताई है। अभिनेत्री दीया मिर्जा, पूजा भट्ट और अभिनेता अरिजीत तनेजा ने इस मामले में मीडिया से जवाबदेही की मांग की है।