India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita Sen on Gold Digger after Lalit Modi Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने जबसे कमबैक किया है, उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वेब सीरीज ‘आर्या’ के बाद से सुष्मिता सेन ने अपने दम पर हिट प्रोजेक्ट्स देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। ‘आर्या’ के अलावा सुष्मिता सेन का अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ताली’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ‘ताली’ का ट्रैलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने वाली हैं। अब इसी बीच सुष्मिता सेन का बयान काफी वायरल हो रहा है।
सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ रिश्ते की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिश्ते की अफवाह के बाद ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने कहा, “अच्छा है इस तरह के कमेंट मेरे पास आए और मैं गोल्ड डिगर को परिभाषित कर पाई। बेइज्जती तो बेइज्जती होती है, जब वो आपको मिलती है, जो मैं नहीं लेती हूं। लेकिन कुछ चीजें हैं जो किसी का बिजनेस नहीं हैं। मुझे ये कहने की जरुरत नहीं कि ये किसी का बिजनेस नहीं है, बल्कि मैं ये कहना चाहूंगी ये आपका बिजनेस नहीं है। बाकी मैं आपको बता दूं कि मैं सिंगल हूं और इससे आपको कोई मतलब नहीं है।”
ललित मोदी संग फोटो शेयर करने पर हुई थी ट्रोल
बता दें कि पिछले साल सुष्मिता ने जब ललित मोदी के साथ फोटोज शेयर की थीं, उसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके लोगों को जवाब दिया था। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी। अब इस पोस्ट पर भी सुष्मिता ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, “उस पोस्ट को शेयर करने के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा था कि आपको जवाब देने की जरुरत नहीं है। लेकिन ये मुझसे जुड़ा था तो मैं जवाब दूंगी।”
सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट
सुष्मिता सेन की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी सीरीज ‘ताली’ 16 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वो ‘आर्या 3’ में भी नजर आएंगी।