India News (इंडिया न्यूज), Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, अपनी दमदार एक्टिंग और वेब सीरीज ‘आर्या’ और ‘थाली’ से एक बार फिर चर्चा में बनी हुईं हैं। सुष्मिता सेन को आज भले ही खूब शोहरत मिल गई हो लेकिन, लेकिन उनका करियर कुछ बेहद कड़वे अनुभवों से भी गुजरा है। खासतौर पर 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिंगारी’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ जो हुआ, वह उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इस फिल्म में एक वेश्या का किरदार निभाते हुए उन्हें न केवल मानसिक रूप से गहरी चोट लगी।

इस किरदार को जीने लगीं थी एक्ट्रेस

सुष्मिता ने ‘चिंगारी’ में बसंती नाम की एक वेश्या का रोल निभाया था, जो भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टिट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित है। फिल्म का मकसद समाज में शोषित महिलाओं की पीड़ा को दिखाना था, लेकिन इस किरदार ने सुष्मिता की निजी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया। न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार एक पुराने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा था, “जब हर सीन में एक पुरुष मुझे छूता था, तो मैं बहुत असहज महसूस करती थी। मुझे पता था कि ये एक्टिंग है, लेकिन बसंती की पीड़ा मुझमें समा गई थी।”

ये मुख्य 5 संकेत होते हैं दिमाग की नसें फूलने का अलार्म, भूलकर भी किया इग्नोर तो जान से हाथ धो बैठेंगे आप, डॉक्टर भी खड़े कर देंगे हाथ!

मिथुन चक्रवर्ती पर लगाया था आरोप

फिल्म के दौरान सबसे बड़ी घटना उस वक्त घटी जब उन्हें मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक इंटीमेट सीन शूट करना था। सीन के बाद सुष्मिता इतने तनाव में आ गईं कि वे रोते हुए सेट से बाहर चली गईं। उन्होंने निर्देशक कल्पना लाजमी से शिकायत की कि मिथुन ने उन्हें गलत ढंग से छुआ। हालांकि, बाद में जब बात शांत हुई तो सुष्मिता ने माना कि शायद उन्होंने ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया दी थी। यह मामला आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया और दोनों ने कभी इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं की।

को-एक्टर के बयान पर भड़कीं सुष्मिता

फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक और विवाद उभरा, जब को-एक्टर अनुज साहनी ने एक इंटरव्यू में सुष्मिता के साथ फिल्माए गए किसिंग सीन की चर्चा करते हुए कहा कि उस सीन के लिए 36 रीटेक लेने पड़े थे। इस बयान से सुष्मिता नाराज़ हो गईं और उन्होंने प्रमोशन से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया। निर्देशक ने माना कि इस झगड़े के चलते फिल्म के प्रचार पर गहरा असर पड़ा। बाद में अनुज ने माफी मांगी, लेकिन सुष्मिता को उन पर भरोसा नहीं हुआ।

तेज प्रताप-ऐश्वर्या के बिगड़ते रिश्ते का आज होगा फैसला, मामले को लेकर कोर्ट में होगी सुनवाई, फैसले के बाद क्या लालू पर गिरेगी गाज?