India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita Sen दिल्ली: मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया रही एक्टर सुष्मिता सेन अपनी हाल ही रिलीज वेब सीरीज ताली को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस साल मार्च में वेब सीरीज आर्य 3 की शूटिंग के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी अपने फैंस तक पहुंचाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि एक्सीडेंट से उनकी बेटियों रेने और अलीशा पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने कहा उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें समय से दवाइयां खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है। साथ ही उन्होनें कहा वह नहीं चाहती कि उनके बच्चों के मन में अपनी मां को खोने का डर रहे।

ऐसे बच्चे पाना खुशनसीबी है- सुष्मिता

एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- ‘जो उन्होंने किया है, खासतौर पर अलीशा ने, क्योंकि मेरी बड़ी बेटी तो अब काफी जिम्मेदार और इंडिपेंडेंट हो गई है। पर इस लिटिल मंकी ने मेरा बहुत ख्याल रखा है। बिना एक दिन का भी ब्रेक लिए उसने हर रोज सुबह 9:00 बजे मुझे मेरी दवाइयां खिलाई है, यहां तक कि मुझे दवाइयां खिलाने के लिए उसने सुबह 9:00 बजे का अलार्म सेट रखा है। ताकि मेरी दवाई मिस ना हो।’

47 की उम्र में शादी करना चाहती थी सुष्मिता

इस दौरान सुष्मिता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि वह मेरी मां जैसी हो गई है, हर वक्त मुझे बताती रहती है कि मेरे लिए क्या अच्छा है, और क्या बुरा। ऐसे बच्चे पाना खुशनसीब है। मैं कभी नहीं चाहती कि उनके मन में अपनी मां को खोने का डर रहे। एक्ट्रेस ने एक बार अपनी बेटियों से कहा कि वह शादी करना चाहती है। उन्हें जल्द ही उनकी लाइफ में पिता की कमी दूर होगी पर उनकी बेटियों का रिएक्शन इस बात पर कुछ और ही था। सुष्मिता ने बताया दोनों में से कोई भी पिता की कमी को महसूस नहीं करती क्योंकि उनकी लाइफ में कभी पिता थे ही नहीं।

नाना को ही समझती हैं फादर फिगर

सुष्मिता ने कहा ‘आप उन चीजों को मिस करते हो जो आपके पास होती है। अब जब मैं उनसे कहती हूं, कि मैं शादी करना चाहती हूं। तो दोनों कहते हैं, क्यों, किस लिए, और पापा नहीं चाहिए। जब मैं उनसे कहती हूं, कि मुझे पति चाहिए तो वह कहती है कि हम पापा को मिस नहीं करते हमारे पास नानू है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों के लिए मेरे पापा ही उनके लिए फादर फिगर है। वो दोनों के लिए सब कुछ है।

 

ये भी पढ़े –