India News (इंडिया न्यूज), Swara Bhaskar Birthday: हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता रही हैं, कमाई के कई साधन होने की वजह से उनके पास आज करोड़ों का सम्पति है। स्वरा भास्कर का नाम सुनते ही जेहन में एक बेबाक और दमदार एक्ट्रेस की छवि उभरती है। ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुकीं स्वरा ने भले ही हाल के सालों में फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी जिंदगी में चमक बिल्कुल भी कम नहीं हुई है।

एक फिल्म से ही करोड़ों कमाती हैं स्वरा

बताया जाता है कि स्वरा एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई विज्ञापनों, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया से होती रहती है। मुंबई के अंधेरी और वर्सोवा जैसे महंगे इलाकों में उनके आलीशान घर हैं, जो उनकी आलीशान जिंदगी की झलक दिखाते हैं। स्वरा के पास BMW X1 समेत कुछ लग्जरी कारें भी हैं। कुल मिलाकर उनकी संपत्ति की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई जाती है।

‘सौरभ जैसा हाल कर दूंगी’, आशिक संग कमरे में ऐसी हालत में पकड़ी गई पत्नी, फटी रह गईं पति की आंखे, ड्रम में काटकर डालने की दी धमकी

मुस्लिम संग शादी को लेकर हुईं ट्रोल

वहीं, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी एक बड़ा कदम उठाया है। साल 2023 में उन्होंने समाजसेवी और राजनेता फहाद अहमद से शादी की और अब वह राबिया नाम की एक बेटी की मां हैं। फिल्मों से कुछ दूरी बनाने के बाद भी स्वरा चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने पति और बेटी के साथ बिताए खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फॉलोअर्स खूब पसंद करते हैं। हालांकि उनका कई तरह के विवादों से भी सामना हुआ है। उन्होंने हिन्दू से नहीं मुस्लिम से शादी की है इस बात को लेकर भी उनपर सवाल उठते रहे हैं। अक्सर उन्हें अपने बेबाक बयानों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। ट्रोलर्स उनके हर ट्वीट पर फब्तियां कसने लगते हैं।

‘मुसहर जाति के नेता को …’, तेजस्वी के सम्मेलन के बाद जीतन राम मांझी ने दिया ऐसा चैलेंज, सुन गदगद हो उठी BJP!