India News (इंडिया न्यूज), Swara Bhaskar Controversy: स्वरा भास्कर उन अभिनेत्रियों में जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में पाकिस्तान-भारत के बीच पहलगाम हमले को लेकर विवाद बना हुआ है। जिसके बाद स्वरा भास्कर ने निशिकांत दुबे के एक पोस्ट का रिप्लाई देकर खुद खुद ही ट्रोल हो गईं। निशिकांत दुबे इसके बाद उन्हें खूब सुनाया भी है। हर मुद्दे पर बोलने वाली स्वरा अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं। अब पहलगाम हमले के बाद स्वरा का एक सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद उन्हें फिर से के बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में स्वरा पाकिस्तान और उसके लोगों की तारीफ करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान वैसा नहीं है जैसा बताया जाता है, एक दुश्मन देश। मैं कसम खाती हूं, मैं लंदन, न्यूयॉर्क, इस्तांबुल, पेरिस गई हूं, लाहौर के सामने हर शहर फीका है।” उनके इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। अब इस पुराने वीडियो की वजह से उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है। पहलगाम हमले को लेकर पहले ही भड़के देशवाशियों के ऊपर इस वीडियो ने आग में घी डालने वाला काम किया है।
सांड का अजब-गजब कारनामा, धूम मचाले की तरह भगाने लगा स्कूटी, Video देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट
पहलगाम हमले पर क्या बोलीं थी स्वरा?
स्वरा भास्कर ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया कि, “पहलगाम में हुआ विनाशकारी और बेहद निंदनीय, कायरतापूर्ण हमला एक दुखद और दिल दहला देने वाला दृश्य है। शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना और शक्ति। आइए हम मदद, जवाब और न्याय की मांग करें। आइए हम निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न बनाएं।” स्वरा भास्कर ने जैसे ही पहलगाम हमले के बारे में ट्वीट किया, उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सबसे पहले एक यूजर ने कमेंट किया, “वो आपके ससुराल वाले हैं।” स्वरा ने अपने ट्वीट में दुख तो जताया लेकिन आतंकवाद का जिक्र नहीं किया, जिस पर विपिन तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “दीदी, आतंकवादी कहने पर डर लगता है क्या?” जिंगर्ल नाम की यूजर ने लिखा, “वो कह रही हैं कि आतंकवादियों को दोष मत दो, मौजूदा मोदी सरकार को दोष दो, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।”