India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन वो अब भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल स्वरा भास्कर अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ है, जिनसे उनकी मुलाकात हाल ही में हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति फहाद अहमद भी मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ पोज देते नजर आए। अब जैसे ही मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मौलाना से मुलाकात पर स्वरा भास्कर हुई ट्रोल

आपको बता दें कि सामने आई तस्वीर को देख लोगों का कहना है कि अक्सर महिला अधिकारों की बात करने वाली एक्ट्रेस आज एक ऐसे शख्स से मिल रही हैं, जो हमेशा से महिला शिक्षा के खिलाफ रहा है। ऐसे में नारीवाद की बात करने वाली स्वरा को इस मुलाकात के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को उनके लुक की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अब फहाद से शादी करने के बाद वह पूरी तरह से मुस्लिम बन गई हैं।

Anupamaa के सेट पर करंट लगने से हुई क्रू की मौत के बाद भी चलती रही शूटिंग, AICWA ने उठाया ये बड़ा कदम, सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र

स्वरा भास्कर ने पैगंबर मोहम्मद पर दिया था ये बयान

इस बीच एक्ट्रेस का पैगंबर मोहम्मद पर दिया गया बयान भी सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, स्वरा भास्कर ने जब हिंदू होते हुए मुस्लिम नेता फहाद अहमद से शादी की थी, तो लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। एक्ट्रेस ने तब से ही अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया था, जिसका वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि “पैगंबर मोहम्मद का सम्मान करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप किस जाति में पैदा हुए हैं।”

पहले कैमरे से छुपाया, फिर पकड़ा हाथ, देर रात मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं Malaika Arora, वीडियो वायरल होने के बाद किया पोस्ट

स्वरा आगे दीन और ईमान का जिक्र करते हुए कहती हैं कि “अगर बीजेपी की सरकार बनी तो ये लोग आपकी मस्जिदों को तोड़ देंगे। मत भूलिए कि कैसे बीजेपी नेताओं ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को माला पहनाई थी? वो मेरे पति के दीन पर सवाल उठा रहें हैं।” बता दें, फहाद अहमद से शादी के बाद से ही स्वरा भास्कर फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।