इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने उम्दा अभिनय के लिए जानी जाती है। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। बता दें कि तापसी स्टारर फिल्म ‘दोबारा’ बीते दिन यानि 19 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी हैं। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि ओपनिंग डे पर इस फिल्म का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा। रोमांच और रहस्य से भरी इस फिल्म को लेकर पहले दिन दर्शकों ही ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया। यही वजह है कि इसका असर फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर भी देखने को मिला।

Dobaaraa

फिल्म ‘दोबारा’ फर्स्ट डे कलेक्शन

हाल ही में आई ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 72 लाख रुपये का कारोबार किया है। वैसे देखा जाए तो इस साल कई नामी सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज की गईं, लेकिन बॉक्स आॅफिस पर ज्यादातर फ्लॉप साबित हुईं। वहीं अगर बात करें दुबारा फिल्म की तो ये हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री है। अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और शोभा कपूर एंड एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज ने इस निर्मित किया है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नई विंग है।

आमिर- अक्षय की फिल्म से टक्कर

तापसी पन्नू की ‘दोबारा’ की बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से हो रही है। इसके अलावा फिल्म कार्तिकेय 2 भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। ऐसे में इसका नेगेटिव असर तापसी की फिल्म पर देखने को मिल सकता है। हालांकि बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हुई दोनों फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ की कमाई निराशाजनक है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ फिल्म से सामने आया महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक, राइटर पुपुल जयकर के किरदार में नजर आईं अभिनेत्री

ये भी पढ़े : 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, यहां देखिए लिस्ट

ये भी पढ़े : फिल्मी दुनिया की चकाचौंध को छोड़ इस टीवी एक्ट्रेस ने पहना भगवा चोला, अब बन गई हैं संन्यासी

ये भी पढ़े : कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का फर्स्ट लुक आया सामने, इस फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

ये भी पढ़े : शाहिद कपूर-ईशान खट्टर ने इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : सलमान खान ने शेयर की अपनी लंबे बालों में फोटो, इस प्रोजेक्ट के लिए पहुंचे लेह लद्दाख

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|