India News (इंडिया न्यूज), Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही नई दयाबेन की एंट्री हो सकती है। सालों से दर्शकों को गुदगुदाने वाली दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस अब निराश हो सकते हैं। 2018 में अपने मैटरनिटी ब्रेक के बाद से दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटी हैं और अब मेकर्स ने उनकी जगह नया चेहरा लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस बीच एक्ट्रेस काजल पिसल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह दयाबेन के गेटअप में नजर आ रही हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि काजल पिसल ‘दयाबेन’ के रोल में नजर आ सकती हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या काजल पिसल नई दयाबेन होंगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कथित तौर पर दयाबेन के रोल के लिए काजल पिसल को फाइनल कर लिया है। काजल ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की थी और ऑडिशन भी दिया था। हालांकि, इससे पहले जब काजल से एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मेकर्स की तरफ से कोई कॉल नहीं आया और शायद यह रोल उनके लिए नहीं है। वहीं, असित मोदी ने साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू में इन खबरों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है। इसके साथ ही उन्होंने काजल पिसल के बारे में जानकारी से भी इनकार किया था।
फैंस को अभी भी दयाबेन की वापसी का इंतजार
शो के पुराने एपिसोड्स में दयाबेन के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, लेकिन अब जब दिशा वकानी की वापसी की संभावना खत्म हो गई है, तो फैन्स नई दयाबेन को लेकर काफी उत्सुक हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि दयाबेन का किरदार कौन निभाएगा।
काजल पिसल का टीवी करियर
अगर काजल पिसल को इस रोल के लिए फाइनल किया जाता है तो यह उनके लिए बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। काजल इससे पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वह ‘झनक’ में भी नजर आई थीं। अब देखना यह है कि क्या वाकई काजल पिसल नई दयाबेन बनेंगी या मेकर्स किसी और चेहरे को फाइनल करेंगे। फैंस इस बड़ी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।