India News (इंडिया न्यूज), Tahira Kashyap Breast Cancer: इंडस्ट्री में अपने काम से पहचाने जाने वाले आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप ने 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ अपने बहादुर होने का प्रमाण दिया था। लेकिन दुःख की बात ये है की अब उन्हें एक बार फिर से ये जानलेवा बीमारी हो गई है। इस बारे में ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें इस मुश्किल घड़ी में प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। ताहिरा कश्यप ने एक पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘सात साल तक नियमित जांच के बाद। यह एक नजरिया है। मैं यह उन सभी को सुझाव देना चाहती हूं जिन्हें हर दिन मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा राउंड… मुझे फिर से हो गया।’

पोस्ट कर दी जानकरी

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए। जब ​​जिंदगी बहुत उदार हो जाती है और उन्हें फिर से आपके सामने फेंकती है, तो आप शांति से उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा में मिलाते हैं। और इसे अच्छे इरादों के साथ पीते हैं। क्योंकि एक तो यह पहले से बेहतर है और दूसरा, आपको पता है कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। नियमित जांच करवाएं। मैमोग्राम से न डरें। ब्रेस्ट कैंसर एक बार फिर। जितना हो सके अपना ख्याल रखें।’

कभी बेगम तो कभी बीवी… ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ में हिन्दू-मुस्लिम पत्नियों संग इश्क लड़ाएंगे कपिल शर्मा, फिल्म के नए पोस्टर से मची हलचल

2018 में भी एक्ट्रेस को हुआ है कैंसर

आपको बता दें कि ताहिर को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। ताहिर ने इसके बारे में जागरूकता फैलाई और अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के निशान भी दिखाए। ताहिरा ने वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी बिना बालों वाली तस्वीरें शेयर कीं और एक दमदार मैसेज लिखा। उन्होंने इलाज के दौरान के पल भी शेयर किए। आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप ने शॉर्ट फिल्म पिन्नी और टॉफी का निर्देशन किया था। इसके अलावा 2024 में उन्होंने फिल्म शर्माजी की बेटी का निर्देशन किया था। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, सैयामी खेर जैसी अभिनेत्रियां नजर आई थीं।

मुस्लिम प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका का छीना दुपट्टा, पेड़ से चढ़ लगाई फांसी, घंटों निहारती रही शव, Video देख नहीं रोक पाएंगे आंसू