India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia Video, मुंबई: हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय वर्मा नजर आए। इस फिल्म में दोनों ने कई इंटीमेट सीन्स भी दिए, जो सोशल मीडिया पर विषय का कारण बने। इसी बीच तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म ‘जेलर’ के गाने ‘कावाला’ (Kaavaalaa) को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनका ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मंगलवार, 11 जुलाई को एयरपोर्ट पर अपने गाने पर डांस किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तमन्ना ने पैपराजी संग एयरपोर्ट पर किया डांस

आपको बता दें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मंगलवार, 11 जुलाई को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां वो ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। वहां मौजूद पैपराजी ने एयरपोर्ट पर तमन्ना के कई फोटोज और वीडियो अपने कैमरे में कैद किए। इसी दौरान पैपराजी ने उन्हें डांस करने को कहा और उन्होंने मना न करके एयरपोर्ट पर डांस किया।

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहें है। इस वीडियो को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा डांस है इन दोनों का।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं आपके साथ डांस करना चाहता हूं।’

इस दिन रिलीज होगी ‘जेलर’

बता दें कि फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत जेलर मुथुवेल के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आएंगी। ये एक्शन पैक्ड फिल्म है। ये फिल्म इसी साल 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Read Also: 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है ‘मिशन इंपॉसिबल 7’, पहले हफ्ते में तोड़ेगी ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड (indianews.in)