India News ( इंडिया न्यूज़ ), Tejas OTT Release, दिल्ली:27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद, कंगना रनौत की तेजस अब आखिरकार ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। सर्वेश मेवारा की डायरेक्ट की गई हवाई एक्शन फिल्म, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें की बॉलीवुड क्वीन की ये फिल्म तेजस 5 जनवरी, 2024 से ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में भारतीय वायु सेना पायलट का किरदार निभाने वाली कंगना को एक खतरनाक बचाव अभियान पर भेजा गया है।
इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने एक पोस्ट साझा की हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपने देश के रास्ते में आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए तैयार! ? #तेजस का प्रीमियर 5 जनवरी को, केवल #ZEE5 पर। #TejasOnZEE5 #ZEE5India
तेजस के बारे में
कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तेजस’ में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर लीड रोल प्ले करते नजर आए हैं। ‘तेजस’ से पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।
ये भी पढ़े-
- Superman and Lois: क्या आप है तैयार? जानें कैसा होगा 2024 में सुपरहीरो का टीवी/फिल्म में हाल
- Hugh Jackman: क्रिसमस की सुबह एक्टर ह्यू जैकमैन को सुरक्षा गार्ड से मिली चेतावनी, खुद बताई ये बात
- Neel Nanda Passes Away: 32 साल की उम्र मे कॉमेडियन नील नंदा का निधन, कुछ ही देर पहले मनाया था बर्थडे