India News (इंडिया न्यूज), Thalapathy Vijay: तमिल फिल्म सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष विजय थलपति एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनके खिलाफ बरेली से फतवा जारी हुआ है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चश्मे दारुल इफ्ता के प्रमुख मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विजय थलपति को मुस्लिम विरोधी बताया है और समुदाय से दूरी बनाए रखने की अपील की है। फतवे में कहा गया है कि विजय थलपति की पृष्ठभूमि और पिछले कार्य इस्लाम धर्म के खिलाफ रहे हैं।
इस्लाम की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप
मुफ्ती रजवी के मुताबिक, अभिनेता ने हाल ही में आयोजित इफ्तार पार्टी में शराबी और जुआरियों जैसे असामाजिक तत्वों को आमंत्रित करके इस्लाम की मर्यादा का उल्लंघन किया है, जिसे पाप बताया गया है। फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से अपील की गई है कि वे ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और न ही उन्हें अपने धार्मिक आयोजनों में आमंत्रित करें। मौलवी का कहना है कि विजय की मौजूदगी समुदाय का अपमान है।
विजय ने इफ्तार पार्टी में भी हिस्सा लिया
गौरतलब है कि विजय थलपति ने हाल ही में रमजान के पवित्र महीने में एक दिन का उपवास रखा था और एक इफ्तार पार्टी में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने नमाज अदा करके इस्लामी परंपराओं का पालन करने की कोशिश की, लेकिन इस कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इससे पहले भी तमिलनाडु सुन्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने उन पर समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर वही विवाद फिर से शुरू हो गया है और मामले ने फतवे के रूप में गंभीर मोड़ ले लिया है।