India News (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court, Lucknow Bench on Adipurush, मुंबई: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) ने बुधवार, 28 जून को फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipuush) के आपत्तिजनक डायलॉग के मामले में लगातार तीसरे दिन सुनवाई की। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान हाई कोर्ट ने फिल्म पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि भगवान राम, भगवान हनुमान और माता सीता को मानने वाले लोग इस फिल्म को देख नहीं पाएंगे।
कोर्ट ने कहा कि ऐसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कैसे कर दिया। फिल्म को पास कर देना एक ब्लंडर है। फिल्म मेकर्स को तो सिर्फ पैसे कमाने हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर को कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा।
‘कुरान पर बनाकर देखिए, फिर पता चल जाएगा’- लखनऊ बेंच
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की बेंच ने कहा, “आप कुरान पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाकर देखिए, जिसमें गलत चीजों को दर्शाया गया हो तो आपको पता चल जाएगा कि क्या हो सकता है। आपको कुरान, बाइबिल को भी नहीं छूना चाहिए। मैं ये क्लियर कर दूं कि किसी एक धर्म को भी टच न करिए। आप किसी धर्म के बारे में गलत तरह से मत दिखाएं। कोर्ट किसी धर्म को नहीं मानता। कोर्ट सभी लोगों की भावनाओं की कद्र करता है। ये सिर्फ मामले से जुड़ी मौखिक टिप्पणियां हैं। अभी देखना शाम तक ये भी छप जाएगा।”
‘प्रोड्यूसर को ये कंटेंट मिला कहां से?’- लखनऊ बेंच
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान आगे कहा, “इस याचिका में जिन भावनाओं की बात की गई है, हम भी मानते हैं कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, प्रोड्यूसर को ये कंटेंट मिला कहां से? आज हम चुप हो गए तो जानते हैं कि क्या होगा? यह सब बढ़ रहा है, मैंने एक मूवी देखी थी, जिसमें भगवान शंकर त्रिशूल लेकर भाग रहे हैं, उनको फनी दिखाया गया है, अब यही सब होगा क्या?”