India News (इंडिया न्यूज), Singham Again New Song Jai Bajrangbali Out: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ (Jai Bajrangbali) रिलीज हो गया है। बता दें कि हनुमान चालीसा से प्रेरित इस गाने को थमन एस ने कंपोज किया है और इसके बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं। श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य और अन्य गायकों की एक बड़ी टीम के साथ इस गाने में भक्ति थीम और ऊर्जावान संगीत का मिश्रण है।
सिंघम अगेन इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि गाना ‘जय बजरंगबली’ 1 नवंबर, 2024 को फिल्म की रिलीज से पहले आ रही है। यह गाना शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की परंपरा को जारी रखते हुए फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए टोन सेट करता है। बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
हर पल गोली लगने के खतरे के बीच Bigg Boss सेट पर पहुंचे Salman Khan, जान बचाने के लिए किए ये 2 काम