India News (इंडिया न्यूज़), Met Gala Carpet 2023 Made from India, मुंबई: हॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी फैशन नाइट यानी मेट गाला का आगाज 1 मई को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। हर साल की तरह इस साल एक से बढ़कर एक सेलेब्स ने अपने फैशन को मेल गाला के कार्पेट पर दिखाया। इस दौरान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं अब इसी बीच कार्पेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
इंडिया से बनकर न्यूयॉर्क पहुंचा मेट गाला कार्पेट
आपको जानकार काफी हैरानी होगी की इस साल का मेट गाला रेड कार्पेट इंडिया से बनकर न्यूयॉर्क पहुंचा। जी, हां ये कार्पेट केरल की एक कंपनी ने बनाया है।
इसका खुलासा फैशन इन्फ्लुएंसर मासूम मीनावाला मेहता (Masoom Minawala Mehta) ने किया है। बता दें कि मासूम ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेट गाला कार्पेट की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेड इन इंडिया।’ उन्होंने इस कार्पेट को बनाने वाली कंपनी को टैग भी किया है।
कार्पेट को दिया गया खास नाम
आपको बता दें कि ये कार्पेट केलर की Neytt by Extraweave कंपनी द्वारा बनाया गया है। मासूम मीनावाला मेहता के अलावा इस कंपनी ने मेट गाला कार्पेट की जानकारियां शेयर की है। बता दें, इस कारपेट को ‘कंटेम्पररी’ का नाम दिया गया है, जिसे बेहद प्यार से बनाया गया है।
60 दिन में बनकर हुआ तैयार
इस कार्पेट को बनाने में पूरे 60 दिन लगे हैं। इतना ही नहीं 6960 sq.m में बनाया गया। इसे सिस्ल (sisal) से बनाया गया है। बता दें, इस साल दूसरी बार मेट गाला में इंडिया या कार्पेट बिछा है। इससे पहले भी Neytt by Extraweave कंपनी ने बनाया था।