India News (इंडिया न्यूज़), Don 3 Motion Poster: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ रही। इन फिल्मों में डॉन बनकर शाह रुख खान ने धमाल मचा दिया था। अब ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने एक टीजर रिलीज किया है, जिसे देख माना जा रहा है कि ये ‘डॉन 3’ का है। हाल ही में ट्विटर पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसे लोग ‘डॉन 3’ (Don 3) का मान रहें हैं। टीजर में सिर्फ ‘3’ को हाइलाइट किया गया है। इसके सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा ‘डॉन 3’ का टीजर

आपको बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर पर फिल्म ‘डॉन 3’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इसके साथ ‘एक नया दौर शुरू’ लिखा हुआ है। इस टीजर से लोग मान रहे हैं कि ये ‘डॉन 3’ का है। ‘डॉन 3’ का ऑफिशियल टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डॉन 3’ का टीजर ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

रणवीर सिंह की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ (Don 3) में नजर आने वाले हैं। अभी हाल में फरहान अख्तर ने फिल्म ‘डॉन 3’ का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। इस फिल्म में पहले शाहरुख खान नजर आने वाले थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे। इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन वहीं किंग खान के फैंस फिल्म को लेकर एकदम अलग रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए।

‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ रहीं ब्लॉकबस्टर

साल 2006 में शाहरुख खान स्टारर ‘डॉन’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका ने भी सभी का दिल जीत लिया था। इसके 5 साल बाद ‘डॉन 2’ साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें प्रियंका और लारा दत्ता भी लीड रोल में थीं। ये भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

 

Read Also: स्क्रू टॉप और स्कर्ट पहने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में उर्फी जावेद ने ली एंट्री, पूजा भट्ट ने गले लगाकर किया KISS (indianews.in)