India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 New Poster: बॉलीवुड के दिग्ग्ज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर लाइमलाइट लुट रहें हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आते रहते हैं। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। अब इसी बीच इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है।

‘गदर 2’ का नया पोस्टर रिलीज

आपको बता दें कि सोशल मीडियो ट्वीटर पर फिल्म ‘गदर 2’ का नया पोस्टर शेयर किया गया है। अब इस फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। ‘गदर 2’ के इस नए पोस्टर में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहें हैं। तारा सिंह के रोल में सनी देओल और उनके बेटे के रोल में जीते सिंह काफी गुस्से में दिखाई दे रहें हैं और दोनों तोप के साथ नजर आ रहें हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ का ये नया पोस्टर फैंस को पसंद आ रहा है। इस पोस्टर को लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।

पोस्टर पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन

इस नए पोस्टर पर एक फैन ने लिखा, ‘गदर मचेगा अब।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘पैसा वसूल ट्रेलर था।’ अन्य फैन ने लिखा, ‘हर जगह सिर्फ गदर 2 के ट्रेलर की चर्चा है।’

इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’

बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मेन लीड रोल निभा रहें हैं। दरअसल, उत्कर्ष शर्मा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था। ‘गदर’ के दोनों पार्ट में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल किया है।

 

Read Also: माही विज ने अपनी IVF जर्नी का किया खुलासा, ट्विन्स बच्चों की मां बनने वाली थी एक्ट्रेस, एक की पेट में हो गई मौत (indianews.in)