India News (इंडिया न्यूज़), Fukrey 3 Release Date, मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) के पहले दो पार्ट ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया है। इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) भी आने वाला है। फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कॉमेडी ड्रामा ‘फुकरे 3’ को 7 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म ‘फुकरे’ के 10 साल पूरे होने पर फिल्म ‘फुकरे 3’ की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है।
फिल्म ‘फुकरे 3’ इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि फिल्म ‘फुकरे’ साल 2013 में रिलीज हुई थी और फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स ‘साल 2017 में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। दोनों फिल्मों के परफॉर्मेंस को देखते हुए फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘फुकरे 3’ के अनाउंस किया गया था। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, पकंज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट आउट होते ही फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
‘जवान’ की रिलीज डेट से खिसकी थी ‘फुकरे 3’
बता दें कि मृगदीप लांबा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘फुकरे 3’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘फुकरे 3’ पहले 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन जब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का 7 दिसंबर को रिलीज करने का अनाउंस हुआ, तब फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फाइनली ‘फुकरे 3’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।