इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
अपर्णा सेन की फिल्म ‘द रेपिस्ट’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्लॉज एंटरटेनमेंट कई सफल प्रीमियम ड्रामा सीरीज दे चुका है जिसमें ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ और ‘स्कैम 1992’ शामिल है। अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है और ‘द रेपिस्ट’ के साथ इसकी शुरूआत काफी सॉलिड हुई है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित और क्वेस्ट फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की दमदार कहानी ने सबसे बड़े इंडियन और इंटरनैशनल फिल्म फेस्विल्स में धूम मचा दी है।
इन इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं ‘द रेपिस्ट’
आपको बता दें कि बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल, कोलकाता इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, केरल के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफ बटोरने के बाद, अब ‘द रेपिस्ट’ को अगस्त इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म को IFFM में तीन नॉमिनेशन्स भी मिले हैं जिनमें ‘बेस्ट फिल्म’, ‘बेस्ट डायरेक्टर’ और ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ शामिल हैं।
‘द रेपिस्ट’ अपराधियों की मानसिकता और उसके बाद के आघात का अनुभव है
बता दें, इससे पहले फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित किम जिससेक अवॉर्ड जीत चुकी है। वहीं ‘द रेपिस्ट’ अपराधियों की मानसिकता और उसके बाद के आघात का अनुभव है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिस्टर एंड मिसेज अय्यर सहित कई प्रशंसित फिल्मों के बाद अपर्णा सेन-कोंकणा सेन शर्मा की मां-बेटी की जोड़ी के रीयूनियन को भी मार्क करती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : काजोल बर्थडे: अब तक 6 फिल्म फेयर और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है अभिनेत्री
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बायकॉट, जानिए वजह
ये भी पढ़े : अलाया फर्नीचरवाला ने बिकिनी पहन किया योग, वीडियो देख फैंस हुए बेकाबू
ये भी पढ़े : हर घर तिरंगा एंथम में नजर आए अमिताभ बच्चन और प्रभास जैसे स्टार्स, सेलेबस का दिखा अलग अंदाज
ये भी पढ़े : ‘क्रिमिनल जस्टिस-3’ का टीजर आउट, फिर से देखने को मिलेगा पकंज त्रिपाठी का दमदार अंदाज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube