India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani New Song What Jhumka Release, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का अच्छा खासा बज बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। अब फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब इसी बीच फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘व्हाट झुमका’ (What Jhumka) रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

रिलीज हुआ आलिया-रणवीर की फिल्म का दूसरा गाना

आपको बता दें कि बीते दिन आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने इस गाने का टीजर शेयर कर ये जानकारी दी थी कि ‘झुमका’ 12 जुलाई को गिरने वाला है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘व्हाट झुमका’ आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों ने काफी अच्छे तरीके से इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है।

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में बात करें तो आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में प्यार, इमोशन और कॉमेडी सबकुछ है। इस मूवी में आलिया भट्ट एक बंगाली लड़की का किरदार निभाने वाली हैं, जो कि एक लड़के यानी रणवीर सिंह से प्यार करती हैं। दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। रणवीर-आलिया की ये फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

 

Read Also: लिस्बन में आदित्य रॉय कपूर की बाहों में नजर आई अनन्या पांडे, रोमांटिक अंदाज में फोटोज हुई वायरल (indianews.in)